10.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

स्वास्थ्य कार्यक्रमों की रीढ़ हैं सहिया : जिप अध्यक्ष

जिला स्वास्थ्य समिति के तत्वावधान में रविवार को स्थानीय बागीटांड़ स्टेडियम में जिला स्तरीय सहिया सम्मेलन, स्वास्थ्य पदाधिकारी व आदर्श दंपती सम्मान समारोह का आयोजन किया गया़

कोडरमा बाजार. जिला स्वास्थ्य समिति के तत्वावधान में रविवार को स्थानीय बागीटांड़ स्टेडियम में जिला स्तरीय सहिया सम्मेलन, स्वास्थ्य पदाधिकारी व आदर्श दंपती सम्मान समारोह का आयोजन किया गया़ उद्घाटन जिला परिषद अध्यक्ष रामधन यादव और सिविल सर्जन डॉ अनिल कुमार ने संयुक्त रूप से किया़ मौके पर जिप अध्यक्ष ने कहा कि सहिया स्वास्थ्य कार्यक्रमों की रीढ़ है़ं जिले की सहिया स्वास्थ्य के क्षेत्र में अहम भूमिका निभा रही हैं. वे धूप, बरसात व ठंड की चिंता किये बिना माताओं और बच्चों का जीवन बचाने में दिन-रात लगी रहती है़ं सिविल सर्जन डॉ अनिल कुमार ने कहा कि सहिया सामाजिक स्तर पर लोगों के साथ समन्वय स्थापित कर अपने कार्यों से लोगों को एकजुट करने में अहम भूमिका निभाती हैं. कोविड जैसी महामारी में भी अपने कार्य क्षेत्र में घर-घर घूम कर होम कोरेनटाइन कराने, सघन पारिवारिक स्वास्थ्य सर्वे करने, लोगों को वैक्सीन दिलाने आदि कार्यों में भी सराहनीय सहयोग किया़ सहियाओं के सहयोग से संस्थागत प्रसव कराने में आशातीत उपलब्धि प्राप्त हो रही है़ आयुष्मान भारत के तहत रिकार्ड गोल्डन कार्ड बनवाकर सहियाओं ने राज्य स्तर पर जिला का नाम उच्च स्थान पर रखने का कार्य किया है़ कार्यक्रम के दौरान डीपीसी पंकज कुमार द्वारा जिला स्तरीय सहिया सम्मेलन के उद्देश्यों, सहिया के कार्यों और दायित्वों से अवगत कराया गया़ वहीं जयनगर की सहिया टीम द्वारा नियमित टीकाकरण पर आधारित नाटक प्रस्तुत कर लोगों को टीकाकरण से होने वाले लाभ के प्रति जागरूक किया गया़ जिप अध्यक्ष और सिविल सर्जन ने उत्कृष्ट कार्य करने वाली सहियाओं, सीएचओ, वीएचएसएनसी, जेएएस और आदर्श योग्य दंपती को पुरस्कार देकर सम्मानित किया. इस अवसर पर एसीएमओ सह प्रभारी डीएस डॉ रंजीत कुमार, जिला मलेरिया पदाधिकारी डॉ मनोज कुमार, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ रामाशीष चौधरी, डीपीएम महेश कुमार, डीडीएम पवन कुमार, डीपीसी सुमित कुमार सिन्हा, डीयूएचएम विनीत अग्निहोत्री आदि मौजूद थे़

स्टॉल लगाकर किया जागरूक

सम्मेलन में स्वास्थ्य विभाग द्वारा विभिन्न योजनाओं से संबंधित स्टॉल लगाकर लोगों को स्वास्थ्य कार्यक्रमों के प्रति जागरूक किया गया. सम्मेलन में नियमित टीकाकरण ,यक्ष्मा, परिवार नियोजन, जन वितरण केंद्र, आयुष, आयुष्मान कार्ड से संबंधित स्टाॅल लगाये गये थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel