जयनगर. रूपायडीह पंचायत अंतर्गत मधवाटांड़ खेल मैदान में पंचायत स्तरीय क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल रूपायडीह बनाम चदार पिपराडीह के बीच खेला गया. मुख्य अतिथि जिप उपाध्यक्ष निर्मला देवी, विशिष्ट अतिथि मुखिया गणपत यादव व उपमुखिया चंदन वर्णवाल ने मैच का उदघाटन किया. रोमांचक मैच में चदरा पिपराडीह को रूपायडीह ने विजेता की ट्रॉफी पर कब्जा जमा लिया. अतिथियों ने विजेता व उपविजेता टीम को पुरस्कृत किया. मौके पर जिप सदस्य केदारनाथ यादव, पंसस धनेश्वर राणा, तिलोकरी के मुखिया इंद्रदेव यादव, मुखिया प्रतिनिधि भोला यादव, पूर्व पंसस सुरेंद्र सिंह, आरपीएफ सब इंस्पेक्टर उमाशंकर राणा, समाजसेवी जाकिर हुसैन, छोटूलाल राणा, शिक्षाविद गंगाधर यादव, लक्ष्मण चंद्र यादव, रविंद्र कुमार रवि, मुन्ना यादव, शंभु यादव, सुबल राणा, अरुण यादव, पवन दास, कैलाश राणा, पंकज शर्मा सहित भारी संख्या में खेल प्रेमी मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

