कोडरमा बाजार. डीसी ऋतुराज की अध्यक्षता मंगलवार को वीडियो काॅन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जन शिकायत कोषांग की बैठक हुई. बैठक में डीसी ने विभिन्न विभागों से संबंधित प्राप्त आमजनों की शिकायतों व आवेदनों को त्वरित गति से निष्पादन पर जोर दिया. कहा कि सभी पदाधिकारी जन शिकायतों को गंभीरता से लें और निर्धारित अवधि के अंदर शिकायतों का निष्पादन प्रभावी तरीके से करें. उन्होंने कहा कि दाखिल खारिज व अबुआ आवास योजना के लाभार्थियों के आवेदनों को प्राथमिकता देकर निष्पादित करें. मौके पर अपर समाहर्ता पूनम कुजूर, डीएसओ प्रदीप शुक्ला, जिला पंचायती राज पदाधिकारी प्रिंस गोडविन कुजूर, नीतीश कुमार निशांत, प्रखंडों के बीडीओ, सीओ आदि मौजूद थे.
जनता दरबार में डीसी ने सुनी लोगों की समस्याएं
कोडरमा बाजार. डीसी ऋतुराज की अध्यक्षता में मंगलवार को जनता दरबार का आयोजन किया गया. इसमें जिले के विभिन्न क्षेत्रों से आये ग्रामीणों ने बारी बारी से उपायुक्त के समक्ष अपनी समस्याओं को रखा और आवेदन देकर उचित कार्रवाई करने की मांग की. डीसी ने आवेदनों को संबंधित विभाग को भेज दिया. उन्होंने कहा कि जनता दरबार मे आने वाली समस्याओं का निराकरण समयबद्ध तरीके से करें, ताकि जन समस्याओं का समाधान त्वरित गति से निष्पादन हो सके. जनता दरबार मे भूमि विवाद से संबंधित मामले ज्यादा आये.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

