13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

रोटरी नेत्र मोबाइल क्लीनिक वैन का उदघाटन

रोटरी क्लब कोडरमा की ओर से मोबाइल नेत्र क्लीनिक वैन का उदघाटन हुआ.

झुमरीतिलैया. रोटरी क्लब कोडरमा की ओर से मोबाइल नेत्र क्लीनिक वैन का उदघाटन रोटरी आई हॉस्पिटल सभागार में मुख्य अतिथि पूर्व जिला गवर्नर राजन गंडोत्रा-धनबाद एवं शिव प्रकाश बगड़िया-गिरिडीह ने फीता काटकर किया. रोटरी आइ हॉस्पिटल के अध्यक्ष जय कुमार गंगवाल, रोटरी अध्यक्ष संतोष सिन्हा, प्रोजेक्ट इंचार्ज महेश दारूका मुख्य रूप से मौजूद थे. संचालन शैलेश दारुका व गौरांग पुजारा ने किया. स्वागत भाषण में अध्यक्ष संतोष सिन्हा ने कहा की स्वास्थ्य सेवा के क्षेत्र में जरूरतमंदों की सेवा के लिए यह मोबाइल क्लीनिक गाड़ी जीवन रक्षक साबित होगी. आंख के रोग से पीड़ित लोग घर के नजदीक ही नि:शुल्क आंखों का इलाज करा सकेंगे. मंच पर उपस्थित रोटरी आई हॉस्पिटल की डॉ संगीता प्रसाद मौजूद थी. मुख्य अतिथि पूर्व जिला गवर्नर राजन गंडोत्रा एवं शिव प्रकाश बगड़िया ने कहा कि रोटरी क्लब समाज सेवा के क्षेत्र में अच्छा कार्य कर रहा है. आज स्वास्थ्य सेवा के क्षेत्र में क्लब द्वारा जो आधुनिक मशीनों से लैस नेत्र मोबाइल क्लीनिक वैन मंगाया गया है, यह जिले वासियों के लिए सेवा सुधार में मिल का पत्थर साबित होगा. आइ हॉस्पिटल के अध्यक्ष जयकुमार गंगवाल ने मोबाइल नेत्र क्लिनिक में सहयोग प्रदान करनेवाले सभी लोगों के प्रति आभार प्रकट किया. कहा कि नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ संगीता प्रसाद द्वारा इनका इलाज सर्जरी ऑपरेशन किया जायेगा. कार्यक्रम के प्रोजेक्ट इंचार्ज समाजसेवी महेश दारूका जिनकी देखरेख में यह परियोजना धरातल पर उतरी है. पूर्व अध्यक्ष राजकुमार केडिया जिनके अथक प्रयास से दानदाता चंद्र कुमार जी राजगढ़िया ने इस क्लीनिक के लिए आशिक मदद के रूप से आर्थिक सहयोग प्रदान किया. पब्लिक रिलेशन के डायरेक्टर सह मीडिया प्रभारी नवीन जैन ने कहा कि रोटरी क्लब कोडरमा स्वास्थ्य के क्षेत्र में प्रशासन के साथ मिलकर काम करेगी. मौके पर ग्रिजली विद्यालय के डायरेक्टर अविनाश सेठ, चैंबर ऑफ़ कॉमर्स के अध्यक्ष प्रदीप केडिया, इनर व्हील क्लब की अध्यक्ष ज्योति झा, अरुण मिश्रा, प्रदीप भारद्वाज, मनोज केडिया, संजय अग्रवाल, राहुल जैन, अरुण मोदी सहित भारी संख्या में क्लब के लोग मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel