कोडरमा. देशभर के 800 से अधिक कॉलेजों के बीच आयोजित इंटर्नशिप डे-2025 में रामगोविंद इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (आरआइटी) ने 223वां स्थान प्राप्त किया है.इंटर्नशाला ने इस अवसर पर संस्थान के प्रशिक्षण एवं प्लेसमेंट अधिकारी प्रो सुधीर कुमार के प्रयासों की सराहना की. संस्थान के उपनिदेशक प्रो सरबजीत रॉय ने कहा कि आरआइटी में सशक्त इंटर्नशिप कल्चर विकसित करना प्राथमिकता है. इससे छात्रों के कौशल में वृद्धि होती है. वे उद्योगों की आवश्यकताओं को बेहतर ढंग से समझ पाते हैं. संस्थान का प्लेसमेंट सेल लगातार छात्रों को विभिन्न कंपनियों में इंटर्नशिप और रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने में सक्रिय भूमिका निभा रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

