जयनगर. प्रखंड मुख्यालय स्थित सभागार में विकास कार्यों को लेकर समेकित समीक्षा बैठक हुई. इसकी अध्यक्षता बीडीओ सह सीओ गौतम कुमार ने की. बैठक में विकास योजनाओं की अद्यतन प्रगति की समीक्षा करते हुए त्वरित कार्यों को पूरा करने का निर्देश दिया गया. इस दौरान मनरेगा, पीएम आवास योजना, अबुआ आवास योजना, बिरसा हरित योजना, पेेंशन योजना, 15वें वित्त आयोग, पंचायती राज से संबंधित योजनाएं, पुस्तक ज्ञान केंद्र, जन्म मृत्यु व विवाह निबंधन जैसी बिंदुओं पर चर्चा की गयी. बीडीओ ने आम की बागवानी के कार्यों तथा आवास निर्माण के कार्यों में तेजी लाने के साथ पेंशन योजनाओं के लंबित आवेदनों के निष्पादन का निर्देश देते हुए कहा कि विकास योजनाओं का धरातल पर समयबद्ध क्रियान्वयन ही प्रखंड के सर्वागीण विकास की पूंजी है. मौके पर प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी विकास कुमार सिंह, सहायक अभियंता तारिक अनवर, सभी कनीय अभियंता, पंचायत सचिव, रोजगार सेवक, बीएफटी, समन्वयक सुमित कुमार झा, प्रभारी कृषि पदाधिकारी एम कुमार सहित विभिन्न विभागों के पदाधिकारी व कर्मी मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है