कोडरमा बाजार. उपायुक्त ऋतुराज की अध्यक्षता में आकांक्षी प्रखंड की समीक्षा बैठक हुई. बैठक में पदाधिकारियों को आकांक्षी प्रखंड अंतर्गत सभी प्रकार के इंडिकेटर पर बेहतर कार्य करने का निर्देश दिया गया. डीसी ने कहा कि आकांक्षी प्रखंड के सभी केटेगरी से संबंधित आकलन करते हुए प्रगति सुनिश्चित हो, ताकि योजना का लाभ आमजनों तक पहुंच सके. शिक्षा, स्वास्थ्य, कृषि, पेयजल, विद्युत, पोषण, आजीविका एवं सामाजिक सुरक्षा से जुड़ी योजनाओं में गुणवत्तापूर्ण कार्य हो. जमीनी स्तर पर इसका प्रभाव दिखे. मौके पर डीडीसी रवि जैन, एलडीएम विमलकांत झा के अलावे विभिन्न विभागों के पदाधिकारी आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

