कोडरमा. डीसी ऋतुराज ने बुधवार को मरकच्चो प्रखंड अंतर्गत प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र दरदाही का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान डीसी ने अस्पताल में स्टॉक रजिस्टर, चिकित्सकों की उपस्थिति पंजी, रोस्टर रजिस्टर, ओपीडी पंजी, डिलीवरी रजिस्टर सहित अन्य अभिलेखों का अवलोकन किया. निरीक्षण में यह पाया गया कि स्वास्थ्य केंद्र में रजिस्टरों का संधारण मानक के अनुरूप नहीं हो रहा है. इस पर डीसी ने नाराजगी जताते हुए चिकित्सा पदाधिकारी को निर्देश दिया कि सभी प्रकार के रजिस्टरों का संधारण सुव्यवस्थित और अद्यतन रूप से किया जाये. डीसी ने स्वास्थ्य कर्मियों को निर्देश दिया कि मरीजों को गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध करायें. उन्होंने टीबी जांच की गति तेज करने और समय पर उपचार सुनिश्चित करने का निर्देश भी दिया. साथ ही आपातकालीन स्थिति में मरीजों को त्वरित सेवा प्रदान करने के लिए एंबुलेंस की उचित व्यवस्था सुनिश्चित करने का निर्देश सिविल सर्जन को दिया. निरीक्षण के दौरान सीएचओ व अन्य कर्मी मौजूद थे.
डीसी ने बच्चों से पूछे सवाल, मिला उत्तर, तो की तारीफ
इधर, डीसी ने मरकच्चो प्रखंड अंतर्गत उत्क्रमित प्राथमिक विद्यालय योगीडीह का भी निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने विद्यालय में संचालित शैक्षणिक एवं सह शैक्षणिक गतिविधियों का अवलोकन किया. डीसी ने निर्देश दिया कि प्रोजेक्ट रेल के तहत सभी छात्रों की उत्तर पुस्तिकाएं अलग-अलग होनी चाहिए, ताकि मूल्यांकन पारदर्शी और प्रभावी ढंग से हो सके. निरीक्षण के दौरान डीसी ने कुछ देर के लिए कक्षा में बच्चों को स्वयं पढ़ाया और गणित के कई सवाल पूछे. बच्चों ने आत्मविश्वास के साथ सभी प्रश्नों के उत्तर दिये, जिस पर डीसी ने उनकी सराहना की और शिक्षकों को बधाई दी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

