कोडरमा. चंदवारा प्रखंड के रतनसोत एवं घोड़टप्पी गांव में ग्रामीणों ने श्रमदान कर जर्जर कच्ची सड़क की मरम्मत की. गांव के छोटे भुईयां और चरकु भुईयां ने बताया कि लंबे समय से सड़क की स्थिति बेहद खराब थी. रास्ते में झाड़ियां उग आयी थी, जिससे आवागमन में कठिनाई होती थी. बारिश के दिनों में स्थिति और भी विकट हो जाती थी. इन समस्याओं को देखते हुए ग्रामीणों ने बैठक की, जिसमें समर्पण संस्था के लोग भी शामिल हुए. उन्होंने ग्रामीणों का मार्गदर्शन किया. बैठक में सड़क मरम्मत का निर्णय लिया गया. इसके तहत तीन दिनों तक लगातार मेहनत कर कच्ची सड़क की मरम्मत की. ग्रामीणों ने बताया कि इस सड़क की मरम्मत के लिए कई बार ग्रामसभा में मुद्दा उठाया गया, पर समाधान नहीं हो सका. समर्पण संस्था की ओर से सड़क निर्माण में योगदान देने वाले ग्रामीणों को कपड़े देकर सम्मानित किया. मौके पर समर्पण संस्था की विमला देवी, नवीन कुमार, शंकरलाल राणा, मेरियन सोरेन के अलावा मुखिया दुलारी देवी आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है