जयनगर. एप्रिसिएबल पब्लिक स्कूल कटिया परसाबाद में रंगोली बनाओ प्रतियोगिता हुई. इसमें प्रथम लक्ष्मी हाउस, द्वितीय सरस्वती हाउस व तृतीय गणेश हाउस रहे. मु़ख्य रूप से मौजूद निदेशक मु़ंशी यादव ने कहा कि दीपावली में भगवान धनंवती, कुबेर महाराज की आराधना का विशेष महत्व होता है. वरिष्ठ शिक्षिका सुशीला एक्का ने कहा कि रंगों का विभिन्न प्रकार की आकृति तैयार करना हमें एक विशेष महत्व की संकेत करता है. मौके पर अगुस्टीना मिंज, अर्जुन यादव, विकास कुमार, विनोद कुमार यादव, रमजान, संतोष कुमार, सुरेश राणा, गौतम कुमार, अमृत लाल, पियूष कुमार, आयुषी, रौशनी, अलविना, रसिला, सुष्मिता, जीवंती के अलावे छात्र छात्राओं में सुधीर, अजीत, अर्पण, अनिकेत, आनंद, दीपक, आयुष, पीयूष, अर्चना, शीतल, रितिका, अमृता, अनीषा, आइसा, युवानी, रौशनी, सृष्टि, कल्पना, राधा, प्रियांशु, सपना, रानी, गौरी, अनुष्का, प्रिति, अंशिका, हर्ष आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

