झुमरीतिलैया. कोडरमा जक्शन के रास्ते झारखंड की राजधानी रांची और बिहार के सासाराम के बीच यात्रा करने वालों को एक महीना अतिरिक्त सावधानी बरतने की जरूरत होगी. रांची यार्ड में चल रहे रिमॉडलिंग कार्य के कारण दक्षिण-पूर्व रेलवे ने रांची-सासाराम इंटरसिटी एक्सप्रेस के संचालन में अस्थायी बदलाव किया है. इस अवधि में ट्रेन रांची स्टेशन तक नहीं जायेगी, बल्कि पिस्का स्टेशन से ही यात्रा शुरू और समाप्त होगी. रेलवे ने यात्रियों से अपील की है कि सफर शुरू करने से पहले ट्रेन की संचालन व्यवस्था और समय की जानकारी अवश्य प्राप्त कर लें, ताकि किसी असुविधा से बचा जा सके. रेलवे द्वारा जारी सूचना के अनुसार ट्रेन संख्या 18635 रांची-सासाराम इंटरसिटी एक्सप्रेस 23 से 27 दिसंबर, 29 दिसंबर से तीन जनवरी और पांच से सात जनवरी तक रांची स्टेशन की जगह पिस्का स्टेशन से चलेगी. इसी तरह वापसी वाली ट्रेन संख्या 18636 सासाराम-रांची इंटरसिटी एक्सप्रेस भी 24 से 28 दिसंबर, 30 दिसंबर से चार जनवरी एवं छह से आठ जनवरी तक पिस्का स्टेशन तक ही पहुंचेगी. यार्ड रिमॉडलिंग कार्य पूरा होने तक यात्रियों को रांची स्टेशन से ट्रेन पकड़ने या वहीं उतरने की सुविधा उपलब्ध नहीं होगी. रेलवे अधिकारियों का कहना है कि यह परिवर्तन यात्रियों की सुरक्षा और रांची स्टेशन की भविष्य की बेहतर संरचना के लिए आवश्यक है. कार्य पूर्ण होने के बाद सभी ट्रेनें पूर्व निर्धारित संचालन व्यवस्था में लौट आयेंगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

