जयनगर. आजाद हिंद क्लब गडगी की ओर से पानी टंकी मैदान में फैंसी बालिका फुटबॉल का आयोजन किया गया. मैच के मुख्य अतिथि अमित कुमार यादव थे. मैच की शुरुआत जिप अध्यक्ष रामधन यादव ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर की. मैच में रांची व चतरा की बालिका टीम के बीच जबरदस्त मुकाबला हुआ. इसमें रांची ने चतरा को 2-0 से पराजित किया. विजेता टीम को कटिया मुखिया रेखा देवी, गडगी मुखिया फरीदा खातून आदि ने ट्रॉफी देकर सम्मानित किया. उपविजेता चतरा की टीम को मुखिया इरफान अंसारी, गणपत यादव, पूर्व मुखिया अजय यादव ने शील्ड देकर सम्मानित किया. मैच के रेफरी मृत्युंजय कुमार थे. संचालन पंकज कुमार यादव ने किया. अतिथि के रूप में जिप सदस्य केदारनाथ यादव, पूर्व प्रमुख जयप्रकाश राम, मुखिया इरफान अंसारी, माले नेता इब्राहिम अंसारी, मुखिया गणपत यादव, मुखिया प्रतिनिधि सरफुद्दीन अंसारी, पंसस प्रतिनिधि केडी यादव, पूर्व मुखिया लाखपत यादव, झारखंड आंदोलनकारी बलदेव प्रसाद यादव, बालो यादव आदि थे. टूर्नामेंट को सफल बनाने में कमेंटेटर शमीम खान, नसीम उद्वीन अंसारी, शमशेर आलम, सदाम अंसारी, शहादत अंसारी, लक्ष्मण यादव, अफजल अंसारी आदि ने महत्वपूर्ण भूमिका निभायी. मौके पर भारी संख्या में खेल प्रेमी मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

