झुमरीतिलैया. रक्षाबंधन को लेकर झुमरी तिलैया समेत आसपास के इलाकों में उत्साह का माहौल रहा. इस दौरान बहनों ने अपने भाइयों की कलाइयों पर राखी बांध दीर्घायु होने की कामना की. वहीं सावन पूर्णिमा पर श्रद्धालुओं ने शिवालयों व मंदिरों में भी पूजा अर्चना की. सुबह से ही बहनें अपने भाइयों की कलाई पर राखी बांधनें में व्यस्त रहीं. भाइयों ने भी बहनों को उपहार दिये. बहनों ने भाइयों की आरती उतारी और एक-दूसरे का मुंह मीठा कराया. बच्चों में रक्षाबंधन को लेकर अधिक उत्साह देखा गया. बच्चे कार्टून कैरेक्टर च लाइटिंग सहित विभिन्न आकर्षक राखियां पहने खुश दिखे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

