कोडरमा. गुमो सतपुलिया स्थित ग्रिजली पब्लिक स्कूल एवं जूनियर विंग ग्रिजली किड्स के बच्चों ने रक्षाबंधन का पर्व उत्साह से मनाया. कार्यक्रम की शुरुआत गणेश और मां लक्ष्मी की वंदना से हुई. वहीं आंशी सिंह, आरव राज, अधर्व मोदी, प्रियांशी ने रक्षाबंधन के महत्व की जानकारी पावर प्वाइंट प्रेजेंटेशन से दी. यहां रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम हुए. कक्षा एलकेजी के बच्चे कुश कुमार, हलीमा कैशर, अथर्व कुमार, मायरा भगत, वियांश, दिव्यम राज, अनिका राज, आद्या सिन्हा, अध्रित मोदी, दृष्टि साहू ने फूलों का तारों का..व कक्षा तीन के आराध्या, प्रांजल सिंह, श्लेषा कुमारी, निखिल आर्या, वाणी बंसल, ईशान पराशर ने ओ बहना मेरी बहना.. की धुनों पर नृत्य किये. बच्चों ने एक-दूसरे की कलाई पर राखी बांध भाईचारे और प्रेम का संदेश दिया. प्रधानाचार्या नीरजा ने कहा कि रक्षाबंधन पर्व नहीं, एक भाव है. यह विश्वास, सुरक्षा और प्रेम का प्रतीक है. बच्चों को मिठाइयां व चॉकलेट बांटे गये. मौके पर प्रशासक प्रतीक जैन, संयोजक सकिंदर कुमार, अनीता कुमारी, अर्चना चंदन, पूजा झा, सदफ नाज, गुरजीत कौर, श्वेता अग्रवाल, नेहा दास, दिशा सोनी, अविनाश, शालिनी, अंजू, कुमारी मायावती, रानी, सोनाली, श्रुति, रिया, पूनम, सुनीता, साक्षी गुप्ता, डिंपल, साक्षी, रिद्धिमा, शैलजा, जिज्ञासा, तनु प्रिया, ईशा, दलजीत कौर, सीमा, रीशु, ब्यूटी, खुशबू, रिचा, सूरज प्रताप, सिम्मी, अनिल, रजनीश, विकास, रोहित, मनीमाला, निखत आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

