झुमरीतिलैया. शारदा स्कूल में रक्षाबंधन कार्यक्रम का आयोजन हुआ. यहां बच्चों के बीच राखी बनाओ प्रतियोगिता हुई. इसमें रितिका, जिया, वंशिका क्रमशः प्रथम, द्वितीय, तृतीय स्थान पर रहे. संध्या पलक, शीतल, सीमा, पीहू नैंसी के भी राखी सराहनीय रहे. मेहंदी सजाओ प्रतियोगिता में भी बच्चों ने हूनर दिखाये. विद्यालय की प्रधानाचार्य बबीता पांडेय ने कहा कि रक्षाबंधन पवित्रता व एकता का पर्व है. शिक्षिका सुमन सलूजा ने राखी के गीत गाये. मौके पर सुमन सलूजा, राखी पात्रों, अंजली कुमारी, रिमझिम यादव, पलक कुमारी, कंचन कुमारी, पलक कुमारी, अनु कुमारी, सोनल शर्मा, निधि पांडेय, सुमित कुमार, सुजीत कुमार, विभा देवी, पवन शर्मा आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

