कोडरमा. नगर पंचायत कोडरमा क्षेत्र में रहनेवाले लोगों को चालू वित्तीय वर्ष 2024-25 का बकाया होल्डिंग टैक्स जमा करने की प्रक्रिया को और सुगम बनाने के लिए रविवार को भी जन सुविधा केंद्र खुला रहेगा. प्रशासक शंभू प्रसाद कुशवाहा ने बताया कि वित्तीय वर्ष के अंतिम माह की समाप्ति को देखते हुए आम लोगों की सुविधा के लिउ रविवार को भी जन सुविधा केंद्र खुला रखने का निर्णय लिया गया है़ कर दाता अपनी सुविधा अनुसार रविवार को भी अपना बकाया टैक्स जन सुविधा केंद्र में जमा कर सकते हैं. यह उन नागरिकों के लिए विशेष अवसर है जो व्यस्तता के कारण अन्य दिनों में कर जमा नहीं कर पाते हैं. मार्च 2025 समाप्ति से पहले अपने बकाया संपत्ति कर का भुगतान करने पर अत्यधिक ब्याज व जुर्माने से बचा जा सकता है़ उन्होंने शहर वासियों से अपील की है कि वे अपने होल्डिंग टैक्स, जलकर और नगरपालिका व्यापार अनुज्ञप्ति शुल्क का समय पर भुगतान कर एक जिम्मेदार नागरिक होने का परिचय दें.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है