18.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बेटियों की रक्षा करना हम सभी का दायित्व : श्रेया केडिया

मारवाड़ी युवा मंच की इकाई प्रेरणा शाखा की ऑनलाइन बैठक रविवार को हुई.

प्रतिनिधि, झुमरीतिलैया मारवाड़ी युवा मंच की इकाई प्रेरणा शाखा की ऑनलाइन बैठक रविवार को हुई. ऑनलाइन बैठक में मुख्य रूप से मंडल वन सहायक मंत्री श्रेया केडिया उपस्थित थी. इस दौरान आगामी 25 से 28 अप्रैल को पूरे झारखंड में चार दिवसीय कन्या-भ्रूण संरक्षण अभियान चलाया जायेगा. इसके तहत जागरूकता अभियान, शिक्षा के लिए कन्याओं को गोद लेकर शिक्षा का खर्च उठाने, नवजात शिशु के लिए किट वितरण करने तथा सुकन्या समृद्धि योजना के तहत जागरूकता अभियान चलाने की बात कही. मौके पर श्रेया केडिया ने कहा कि बेटियों की रक्षा करना हम सब का नैतिक दायित्व है. बेटी नहीं तो बहू कहां से लाओगे और बेटी नहीं तो कलाई पर राखी किससे बंधावाओगे जैसे मुद्दों पर मारवाड़ी युवा मंच की प्रेरणा, जागृति, समर्पण, सुरभि शाखाएं पूरे प्रदेश भर में इस कन्या भ्रूण हत्या रोकने के लिए समय-समय पर अभियान चला रही है. बैठक को संबोधित करते हुए प्रेरणा शाखा की अध्यक्ष सारिका लड्ढा ने कहा कि मारवाड़ी युवा मंच की राष्ट्रीय और प्रांतीय इकाई के द्वारा कन्या भ्रूण संरक्षण, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के अलावा अमृतधारा, पर्यावरण संरक्षण, गौ सेवा व स्वास्थ्य सेवा जैसे कार्यक्रम चला रही है. सारिका लड्ढा ने कहा कि सामाजिक सेवा के क्षेत्र में टीम भावना एवं सेवा और सहयोग की भावना से एक आधार स्तंभ बनाने में प्रेरणा शाखा जुटी है और समय-समय पर समाज के सहयोग से कई कार्यक्रमों को धरातल पर उतरने का कार्यक्रम किया है. बैठक में सचिव आकृति चौधरी, कन्या- भ्रूण संरक्षण अभियान कार्यक्रम प्रभारी श्वेता गुटगुटिया, प्रीति गुटगुटिया, अमृतधारा कार्यक्रम प्रभारी रश्मि गुटगुटिया, नेहा जैन, उपाध्यक्ष शीतल पोद्दार, प्रगति चौधरी, सह-सचिव प्रिया अग्रवाल, नेहा हिसारिया, नीतू अग्रवाल, नीतू चौधरी, शालू चौधरी, सुनीता गुटगुटिया, दीपा गुप्ता, रिचा भोजनवाला, शीतल शर्मा आदि मौजूद थे. अमृतधारा के तहत अस्थायी प्याऊ केंद्र की होगी शुरुआत इधर, शहर के लगभग आधा दर्जन स्थलों पर इस माह अस्थायी अमृतधारा योजना के तहत प्याऊ केंद्र खोले जायेंगे, जिससे राहगीरों को शुद्ध और ठंडा पेयजल उपलब्ध हो सके. साथी पशु- पक्षियों के लिए छतों और सड़कों के किनारे टब व मिट्टी की शीकोरे में पानी उपलब्ध कराए जायेंगे. शाखा अध्यक्ष सारिका लड्ढा ने बताया कि अमृतधारा योजना के तहत शहर में अलग-अलग स्थलों पर छह वाटर कूलर के जरिए ठंडा पेयजल उपलब्ध कराया जा रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel