10.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

झारखंड फेंसिंग टीम के कोच बने प्रिंस मिश्रा

कोच प्रिंस मिश्रा ने बताया कि फेंसिंग प्रतियोगिता में राष्ट्रीय स्तर पर अपने राज्य के लिए पदक जीतने पर सेना एवं अन्य सरकारी विभाग में खिलाड़ी नौकरी ले सकते हैं

कोडरमा. भारतीय तलवारबाजी संघ के तत्वावधान में ओड़िशा के कटक में होने वाली 33वीं राष्ट्रीय जूनियर फेंसिंग प्रतियोगिता के लिए झारखंड की टीम तैयार हो गयी है. टीम के कोच का कोडरमा जिला तलवारबाजी संघ के सचिव प्रिंस मिश्रा को बनाया गया है. कोच प्रिंस मिश्रा ने बताया कि फेंसिंग प्रतियोगिता में राष्ट्रीय स्तर पर अपने राज्य के लिए पदक जीतने पर सेना एवं अन्य सरकारी विभाग में खिलाड़ी नौकरी ले सकते हैं. झारखंड तलवारबाजी संघ के अध्यक्ष अर्चित आनंद, महासचिव जयकुमार सिन्हा, संयुक्त सचिव राकेश कुमार मिश्रा, कुलवंत सिंह, राजन सांजेश, मोहन ठाकुर, जिला खेल पदाधिकारी तुषार राय, जिला तलवारबाजी संघ के अध्यक्ष शैलेंद्र कुमार समेत अश्विनी अमिताभ, राजीव रंजन सिंह, सेवानिवृत्त पुलिस महानिरीक्षक, संगीता शर्मा, प्रमोद कुमार, डॉ एसएन शर्मा, प्रकाश गुप्ता आदि ने उन्हें शुभकामनाएं दी हैं.

किसानों को दी गयी खेती की उन्नत तकनीक की जानकारी

कोडरमा . जिला कृषि कार्यालय द्वारा फसल सुरक्षा योजना के तहत जयनगर प्रखंड के नयीटांड़ पंचायत भवन में किसान प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में मुखिया किशोर साव, पंचायत सचिव देवनारायण कुमार, समर्पण के जितेंद्र कुमार सिंह मुख्य रूप से मौजूद थे. पंचायत सचिव देवनारायण ने कहा कि कृषि हमारे देश की आय का मुख्य साधन है, अच्छे से कृषि कार्य करें और अपनी आय बढ़ायें. मुखिया किशोर साव ने बताया कि किसानों को उन्नत कृषि तकनीक से अवगत कराने की जरूरत है. प्रशिक्षक रामकिशुन प्रसाद ने गुणवत्तापूर्ण बीज के चयन, संतुलित पोषण प्रबंधन व फसल उत्पादन बढ़ाने की तकनीक आदि पर जानकारी दी. कार्यक्रम को सफल बनाने में नमिता कुमारी, मंगल देव कुमार, प्रकाश कुमार, खेमन साव, ललिता कुमारी, अंजू देवी, मंजू देवी आदि का महत्वपूर्ण योगदान रहा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel