सतगावां. प्रखंड के ग्राम पंचायत ईटाय गांव में चल रहे श्री श्री 1008 शिव परिवार प्राण प्रतिष्ठा महायज्ञ में रविवार को विधायक डॉ. नीरा यादव पहुंची. इस अवसर पर आयोजकों ने उनका स्वागत किया. विधायक डॉ. नीरा यादव ने यज्ञ स्थल पर श्रद्धालुओं को संबोधित करते हुए कहा कि यज्ञ से गांवों का वातावरण शुद्ध होता है, ऐसे धार्मिक आयोजनों से समाज में सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है और क्षेत्र का वातावरण भी आध्यात्मिक बनता है. उन्होंने यज्ञ के सफल आयोजन के लिए सभी ग्रामवासियों और आयोजकों को बधाई दी. उन्होंने यज्ञ आयोजन की सराहना करते हुए इसे सामाजिक एकता का प्रतीक बताया. यज्ञ में दूर-दराज से श्रद्धालु भाग ले रहे हैं इस दौरान कमेटी ने सभी अतिथि को अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया. मौके पर समिति के अध्यक्ष जयशंकर प्रसाद, सचिव सज्जन सिंह, यज्ञाचार्य विजय पाण्डेय, उपाध्यक्ष बबलू सिंह, कोषाध्यक्ष सचिन सिंह, राजू कुमार, गणेश प्रसाद, कृष्णा पंडित, सुजीत कुमार, शशिभूषण सिंह, शिवराज सिंह, अंकितराज सिंह, राहुल सिंह, रणवीर सिंह, करण सिंह, शानू कुमार, गूगल सिंह, शुभम कुमार आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

