कोडरमा. आगामी पांच जून को विश्व पर्यावरण दिवस पर जिले भर में व्यापक पौधारोपण अभियान चलाया जायेगा़ इसको लेकर मंगलवार को डीसी ऋतुराज की अध्यक्षता में बैठक हुई़ बैठक में डीसी ने निर्देश दिया कि सभी सरकारी कार्यालयों में पौधारोपण किया जाये. वहीं जिला शिक्षा पदाधिकारी को निर्देश दिया गया कि जिले के सभी विद्यालयों और महाविद्यालयों में विद्यार्थियों और शिक्षकों की सहभागिता से पौधे लगाये जायें. जिला समाज कल्याण पदाधिकारी को सभी आंगनबाड़ी केंद्रों पर कम से कम दो पौधे लगाने का निर्देश दिया गया़ वहीं सिविल सोसाइटी संगठनों को भी इस अभियान में भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए प्रेरित करने का निर्णय लिया गया़ डीसी ने मनरेगा के माध्यम से सभी प्रखंड विकास पदाधिकारियों को पौधे उपलब्ध कराने के निर्देश दिये. डीसी ने यह भी कहा कि पौधारोपण के बाद उसकी देखभाल और सुरक्षा की व्यवस्था संबंधित विभागों द्वारा सुनिश्चित की जाये. इस माह को पौधरोपण अभियान के रूप में मनाया जायेगा. बैठक में डीएफओ सौमित्र शुक्ला, अपर समाहर्ता पूनम कुजूर, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी कनक तिर्की, उत्पाद अधीक्षक अजय गोंड व अन्य मौजूद थे़
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है