कोडरमा. कोडरमा जिला क्रिकेट एसोसिएशन के तत्वावधान में एसएन शर्मा मेमोरियल कोडरमा प्रीमियर लीग (केपीएल) सीजन-एक का आयोजन किया गया है. इसमें तीन जून को सभी टीम मालिक अपनी-अपनी टीम में कोडरमा के प्रतिभावान खिलाड़ियों को चुनेंगे. टीम मालिकों ने अपने-अपने क्लब का नाम घोषित कर दिया है. अब टीम जेनी ग्लेडिएटर्स, लक्ष्मण लाइंस, एक्सीलेंट किंग एलेवन, कोडरमा स्पोर्टिंग, एमएस वॉरियर्स एलेवन और महावीर महाराजा के नाम से जानी जायेंगी. खिलाड़ियों को टीम में लेने की प्रक्रिया सूर्या होटल में अपराह्न तीन बजे से प्रारंभ होगी. कोडरमा जिला क्रिकेट एसोसिएशन और कोडरमा प्रीमियर लीग टूर्नामेंट कमेटी द्वारा बनाये गये नियम व शर्तों को मानने वाले जिले के 150 से अधिक खिलाड़ियों का नाम टीम मालिकों के समक्ष रखा जायेगा. टीम मालिक अपने कोच, कप्तान और मैनेजर से सलाह मशविरा कर खिलाड़ियों को अपनी टीम में शामिल करने की कोशिश करेंगे. यह जानकारी जिला क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष अमरजीत सिंह छाबड़ा, सचिव दिनेश सिंह और टूर्नामेंट कमेटी के चेयरमैन सोनू खान ने दी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

