23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पेड़-पौधे ही जीवन का आधार है

प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय, विष्णुपुर शाखा ने विश्व पर्यावरण दिवस पर कार्यक्रम का आयोजन किया.

झुमरीतिलैया. प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय, विष्णुपुर शाखा ने विश्व पर्यावरण दिवस पर कार्यक्रम का आयोजन किया. कार्यक्रम को भावनात्मक और आध्यात्मिक रूप से जोड़ते हुए इसे एक पेड़ मां के नाम शीर्षक दिया. कार्यक्रम की शुरुआत परमपिता शिव की स्मृति में दीप प्रज्वलन से हुई, जिसे मुख्य अतिथि रमेश हर्षधर, नितेश चंद्रवंशी, अनूप जोशी,ओम प्रकाश आंबेडकर व सेंटर प्रभारी राजयोगिनी जुली दीदी ने संयुक्त रूप से संपन्न किया. बहन पूजा ने सभी अतिथियों को हरा-भरा पौधा भेंट कर सम्मानित किया. कार्यक्रम का संचालन कर रहीं शिल्पा बहन ने कहा कि पेड़-पौधे ही जीवन का आधार है और पर्यावरण दिवस इसी स्मृति को सजीव करता है. अनूप जोशी ने पर्यावरण को मानव जीवन का अभिन्न अंग बताया और कहा कि बिना पेड़-पौधों के जीवन की कल्पना अधूरी है. रमेश हर्षधर ने प्रकृति के पंचतत्वों पृथ्वी, जल, अग्नि, वायु, आकाश की भूमिका पर प्रकाश डालते हुए कहा कि इन तत्वों के बिना जीवन असंभव है. ये ही हमारे रक्षक हैं. कार्यक्रम के अंत में सभी ने मिलकर पौधरोपण किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel