36.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

लेटेस्ट वीडियो

परसाबाद में भक्ति गीतों पर झूमे लोग

सार्वजनिक रामनवमी पूजा समिति गडगी द्वारा गुरुवार रात भक्ति जागरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. उद्घाटन जिप सदस्य केदार यादव ने किया.

Audio Book

ऑडियो सुनें

जयनगर. सार्वजनिक रामनवमी पूजा समिति गडगी द्वारा गुरुवार रात भक्ति जागरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. उद्घाटन जिप सदस्य केदार यादव ने किया. इस दौरान कलाकारों ने राम दरबार, शिव पार्वती झांकी, राधा-कृष्ण झांकी, महिषासुर वध व प्रयागराज पर आधारित झांकी पेश की. कलाकार मनीता श्री, राजलक्ष्मी सिंह व दीपक कुमार सिंह ने एक से बढ़कर एक भक्ति गीत प्रस्तुत कर लोगों झूमने पर मजबूर कर दिया. कार्यक्रम में इंदु देवी, बालेश्वर यादव, राम नारायण यादव, राजेंद्र यादव, पूजा कमेटी के अध्यक्ष राजकुमार यादव, कोषाध्यक्ष सहदेव यादव, सचिव चंद्रदेव यादव, सांसद प्रतिनिधि किशुन यादव, जयप्रकाश राम, सरफुद्दीन अंसारी, लाखपत यादव, श्रीकांत यादव, अंशुमन राज, धानेश्वर राणा, सुनील कुमार, विक्की कुमार, रामू कुमार, सुदामा कुमार, नरेश कुमार, विकास कुमार, दिनेश, पप्पू, भीष्म, विकास, पंकज, नसीर अहमद, हकीम खान सहित कई लोग मौजूद थे.

ग्रिजली विद्यालय में महावीर जयंती धूमधाम से मनी

कोडरमा. ग्रिजली विद्यालय में भगवान महावीर की जयंती धूमधाम से मनी. मौके पर देवांश हूडा व अरिनव कुमार ने क्रमश: हिंदी और अंग्रेजी भाषा में भगवान महावीर के सिद्धांतों पर आधारित भाषण दिया. वहीं तेजस कैलाश व रिधि भोव्मिक ने भगवान महावीर के जीवन इतिहास को रोचक और प्रेरणादायक तरीके से दर्शाया. छात्रों ने भगवान महावीर के विचारों को जन-जन तक पहुंचाने के उद्देश्य से संदेशात्मक पोस्टरों का प्रदर्शन किया. मौके पर प्राचार्या अंजना कुमारी, सीसीए समन्वयक राजीव रंजन, शिक्षक अभिषेक झा, नरेश यादव, आयुष सिन्हा सहित कई शिक्षक व विद्यार्थी मौजूद थे.

कैलाश राय में मनी भगवान महावीर की जयंती

कोडरमा. कैलाश राय सरस्वती विद्या मंदिर झुमरीतिलैया में जैन धर्म के 24वे तीर्थंकर भगवान महावीर की जयंती मनायी गयी. प्राचार्य शर्मेंद्र कुमार साहू, प्रभारी मनोज सिंह, मुख्य वक्ता विजय कुमार तिवारी, आचार्य प्रदीप कुमार, विजय कुमार मिश्रा व नीरज कुमार ने भगवान महावीर की तस्वीर पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम की शुरुआत की. मौके पर विजय कुमार तिवारी ने भगवान महावीर की जीवनी पर प्रकाश डाला और उनसे संबंधित प्रेरक प्रसंग बच्चों को सुनाया़ इस अवसर पर वरिष्ठ आचार्य प्रदीप कुमार, कुमार गौरव, सुमन मोदी, स्मृति, आलोक, पंखुरी एकघरा, रामानुज पांडेय सहित कई विद्यार्थी मौजूद थे.

ग्रिजली पब्लिक स्कूल में भगवान महावीर जयंती मनी

कोडरमा. गुमो सतपुलिया स्थित ग्रिजली पब्लिक स्कूल में भगवान महावीर की जयंती के अवसर पर कई कार्यक्रम हुए. उद्घाटन मीडिल सेक्शन के को-ऑर्डिनेटर साकेंद्र कुमार, अर्चना चंदन आदि ने दीप प्रज्ज्वलित कर की़ इसके बाद अहिंसा और दया, जियो और जीने दो, जीवों के प्रति दयाभाव रखें और अहिंसा परम धर्म है, जैसे उनके संदेशों का महत्व दर्शाया गया़ जैन समाज के बच्चों ने इस अवसर पर महावीर चालीसा का पाठ किया़ कक्षा सातवीं के छात्र युग जैन ने भगवान महावीर के जीवन और उनके साहित्य पर अंग्रेजी भाषा में प्रभावशाली भाषण दिया़ पार्थ जैन ने भगवान महावीर जी पर प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन किया़ वहीं लक्ष्य जैन ने भगवान महावीर के जीवन और उनके संघर्ष को प्रभावशाली पीपीटी प्रस्तुति के माध्यम से दिखाया़ कार्यक्रम को सफल बनाने में काशीनाथ कुमार, सूरज कुमार, मुकेश कुमार, चंदन कुमार, अविनाश कुमार, मुकेश कुशवाहा, रतन कुमार पांडेय, दीपक कुमार, रश्मि सूद, सोनी, अर्चना सिन्हा आदि का योगदान रहा़

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel