मरकच्चो. लाइफ लाइन एक्सप्रेस प्रोजेक्ट के तहत जरूरतमंद रोगियों की सूची बनाकर कोडरमा ले जाने के लिए बीडीओ हुलास महतो की अध्यक्षता में प्रखंड कार्यालय में बैठक हुई. बैठक में समाज कल्याण, स्वास्थ्य विभाग, जेएसएलपीएस एवं शिक्षा विभाग के कर्मी मौजूद थे. बीडीओ ने निर्देश दिया कि आंगनबाड़ी केंद्र की सेविका, पोषण सखी, जेएसएलपीएस की दीदी एवं स्वास्थ्य सहिया रोगियों को चिह्नित कर सूची तैयार करेंगे. इसके बाद एक्सेल शीट तैयार होगा. बीडीओ ने पदाधिकारियों को समन्वय स्थापित कर मरकच्चो प्रखंड के ज्यादा से ज्यादा जरूरतमंद रोगियों को इस प्रोजेक्ट का लाभ देने की बात कही.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है