14.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

15 दिसंबर से 32 पैक्सों के माध्यम से होगी धान की खरीदारी

जिले में धान की की खरीदारी आगामी 15 दिसंबर से होगी.

10कोडपी13 जिला आपूर्ति पदाधिकारी प्रदीप कुमार शुक्ला. ———————– जिले में एक लाख क्विंटल धान खरीददारी का है लक्ष्य ——————— गौतम राणा, कोडरमा बाजार. जिले में धान की की खरीदारी आगामी 15 दिसंबर से होगी. इसके लिए विभाग द्वारा 30 पैक्सों और 2 एफपीओ का चयन किया गया. इन 32 धान अधिप्राप्ति केंद्र के माध्यम से किसानों से धान क्रय किया जायेगा. इस वर्ष राज्य सरकार द्वारा धान का न्यूनतम समर्थन मूल्य 2450 रुपये प्रति क्विंटल निर्धारित किया गया है, जो पिछले वर्ष की तुलना में अधिक है. पिछले वर्ष धान का न्यूनतम समर्थन मूल्य प्रति क्विंटल 2350 रुपये था. धान के समर्थन मूल्य में प्रति क्विंटल 100 रुपये का इजाफा होने से इसका सीधा लाभ जिले के किसानों को मिलेगा. कृषि विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक इस वर्ष जिले में धान की पैदावार अच्छी हुई है, ऐसे में किसानों को बढ़े हुए मूल्य पर धान की बिक्री होने और समय पर राशि का भुगतान होने से अधिक लाभ की संभावना है. इन केंद्रों के माध्यम से किसानों से धान क्रय किया जायेगा जिला आपूर्ति पदाधिकारी प्रदीप कुमार शुक्ला ने बताया कि 15 दिसंबर से जिले में धान क्रय का कार्य शुरू होगा. इसके लिए सभी प्रकार की तैयारियां पूरी हो चुकी हैं. धान क्रय को लेकर जिले में 32 धान अधिप्राप्ति केंद्र बनाया गया. इसमे 30 पैक्स और 2 एफपीओ शामिल है. धान अधिप्राप्ति केंद्रों में मरकच्चो प्रखंड के मरकच्चो पैक्स ,सिमरिया पैक्स, जामु पैक्स, महिला फार्मर प्रोड्यूसर मरकच्चो, योगीडीह, सतगावां प्रखंड के समलडीह, जोगीडीह ,खुट्टा पैक्स, मीरगंज पैक्स, नावाडीह पैक्स, टेहरो पैक्स, इटाय पैक्स, चंदवारा प्रखंड के आरागारो पैक्स, चंदवारा पैक्स लिमिटेड जबकि कोडरमा प्रखंड के कोडरमा पैक्स, लरियाडीह पैक्स, पथलडीहा पैक्स, महिला फार्मर प्रोड्यूसर पथलडीहा, झुमरी तिलैया पैक्स, कोडरमा बहु. स. स. पैक्स, चेचाई पैक्स व जयनगर प्रखंड के डंडाडीह पैक्स, सतडीहा पैक्स, रुपायडीह पैक्स, परसाबाद पैक्स, बेहराडीह पैक्स तथा डोमचांच प्रखंड के ढाब पैक्स ,बगरीडीह पैक्स, खरखार पैक्स, बगड़ो पैक्स और डोमचांच पैक्स के नाम शामिल हैं. धान खरीद के एक सप्ताह के अंदर किसानों को एक मुश्त होगा भुगतान : शुक्ला जिला आपूर्ति पदाधिकारी प्रदीप कुमार शुक्ला ने बताया कि इस वर्ष राज्य सरकार ने किसानों के हित में कई कदम उठाया है. एक ओर जहां धान के समर्थन मूल्य में बढ़ोतरी किया गया है. वहीं इस वर्ष किसानों से धान खरीदने के एक सप्ताह के अंदर एक मुश्त राशि का भुगतान किया जाएगा. डीएसओ ने बताया कि धान अधिप्राप्ति को लेकर जिले में 32 धान अधिप्राप्ति केंद्र बनाया गया है, जहां निबंधित किसानों से धान क्रय किया जाएगा. जो किसान निबंधित नहीं है वे अविलंब ई उपार्जन पोर्टल पर अपना निबंधन करवा लें. उन्होंने किसानों से अपील करते हुए कहा कि धान बिक्री के समय किसानों को यह ध्यान रखना होगा कि धान सूखा हो, 17 प्रतिशत से अधिक धान में नमी नहीं होनी चाहिए. उन्होंने बताया कि इस वर्ष धान क्रय का लक्ष्य एक लाख क्विंटल है. उन्होंने बताया कि जिले के विभिन्न क्षेत्रों में नुक्कड़ नाटक आयोजित कर किसानों को पैक्सों के माध्यम से धान विक्रय करने, धान खरीद और एक सप्ताह के अंदर भुगतान करने से संबंधित जागरूक किया जायेगा, ताकि अधिक से अधिक किसानों को इसका लाभ मिल सके.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel