कोडरमा. विश्व बाल श्रम उन्मूलन दिवस पर परियोजना बालिका उवि कोडरमा में विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया. शिविर में एलइडीसीएस के अधिवक्ता नवलकिशोर व अरुण कुमार ओझा ने कहा कि 14 वर्ष से कम उम्र के बच्चों से मजदूरी कराना कानूनन अपराध है. इसे सभी को मिलकर दूर करने की जरूरत. श्री ओझा ने कहा कि परीक्षा आपके करियर को आगे बढ़ाने में मदद करता है. सभी को ईमानदारी से मेहनत कर आगे बढ़ने की जरूरत है. उन्होंने बाल-विवाह, बाल तस्करी, शिक्षा का अधिकार पर भी अपनी बातें रखी. वहीं विद्यालय के प्रधानाचार्य ने नशा के दुष्परिणाम पर जानकारी दी. मौके पर पीएलबी शेखर श्रीवास्तव, नेहा सिन्हा समेत अन्य लोग मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

