14.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

मानवाधिकार दिवस पर संगोष्ठी का आयोजन

ब्लॉक परिसर स्थित नगर पर्षद लाइब्रेरी में राष्ट्रीय मानवाधिकार एसोसिएशन के तत्वावधान में बुधवार को मानवाधिकार दिवस पर सेमिनार का आयोजन किया गया.

झुमरीतिलैया. ब्लॉक परिसर स्थित नगर पर्षद लाइब्रेरी में राष्ट्रीय मानवाधिकार एसोसिएशन के तत्वावधान में बुधवार को मानवाधिकार दिवस पर सेमिनार का आयोजन किया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष धीरज कुमार ने की. कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि प्रदेश अध्यक्ष कृष्णा प्रजापति, विशिष्ट अतिथि प्रदेश प्रभारी मुकुंद साव, प्रदेश सचिव प्रो. हीरामन साव आदि मौजूद थे. इस दौरान कृष्णा प्रजापति ने कहा कि आज मानवाधिकार संरक्षण की अति आवश्यकता है. उन्होंने कहा कि संगठन के माध्यम से जिले में मानवाधिकारों को लेकर जागरूकता कार्यक्रम किया जायेगा. उन्होंने कहा कि जहां भी मानवाधिकार का हनन होगा वहां राष्ट्रीय मानवाधिकार संगठन अपनी भागीदारी सुनिश्चित करेगी. वहीं अधिवक्ता अरुण ओझा ने संविधान में दिये गए मानवाधिकार से संबंधित विभिन्न पहलुओं पर चर्चा करते हुए कहा कि आज लोगों में जागरूकता की कमी की वजह से उनके साथ मानवाधिकार का हनन हो रहा है. उन्होंने संगठन से आग्रह करते हुए कहा कि जिले में मानवाधिकार जागरूकता कैंप लगाकर लोगों को जागरूक करें. वहीं जिलाध्यक्ष धीरज कुमार ने कहा कि जिले में मानवाधिकार के हनन से संबंधित मामले सामने आने पर उन्हें विधि सम्मत न्याय दिलाने का काम करूंगा. मौके पर जिला महासचिव उदयचंद्र किशोर, जिला फुटबॉल एसोसिएशन के अध्यक्ष असद खान, सचिव नवनीत ओझा उर्फ बंटी, समाजसेवी अरविंद चौधरी, हुसैन अली, जिला संगठन सचिव रमेश प्रसाद, मास्टर ट्रेनर सुजीत नायक, टुकलाल दास, चंदवारा प्रखंड अध्यक्ष मनोज कुमार, किशोर दास, बसंत यादव, लोकेश पांडेय, जाबिर अंसारी, अजय दास सहित नगर परिषद के दर्जनों सफाईकर्मी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel