संवाददाता, बनगांव.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ आपत्तिजनक पोस्ट करने के मामले में बनगांव साइबर क्राइम थाने में भाजपा की ओर से एक शिकायत दर्ज करायी गयी है. जानकारी के मुताबिक, फेसबुक एक दीपक राय उर्फ कालू नाम से एक व्यक्ति ने एक वीडियो में प्रधानमंत्री के खिलाफ आपत्तिजनक शब्दों का इस्तेमाल करते हुए पोस्ट किया है.
यह वीडियो लोगों के नजर में आते ही समरेश मंडल नामक भाजपा कार्यकर्ता ने थाने में शिकायत दर्ज करायी है और आरोपी के गिरफ्तारी की मांग की गयी है.
शिकायतकर्ता का कहना है कि गोपालनगर थाना के अकाईपुर निवासी आरोपी है, पता नहीं चल पाया है कि आखिर वह क्या किसी राजनीतिक पार्टी से है अथवा कोई और है, उसने क्यों ऐसा किया है. पुलिस से कार्रवाई की मांग की गयी है. देश के प्रधानमंत्री के खिलाफ ऐसी टिप्पणी के बावजूद अब तक पुलिस ने उसे गिरफ्तार क्यों नहीं किया है, यह सोचने वाली बात है कि आखिर अब तक कार्रवाई क्यों नहीं की गयी. अगर 24 घंटे में गिरफ्तार नहीं किया गया, तो भाजपा इसे लेकर आंदोलन करेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है