30.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बस स्टैंड निर्माण को लेकर जमीन खाली करने का नोटिस

यह भूमि बस स्टैंड वैधडीह के निर्माण के लिए निर्धारित की गयी है, जिसे जिला परिषद परिसर निर्माण योजना के तहत विकसित किया जाना है.

सतगावां. प्रखंड प्रशासन ने सतगावां अंचल के वैधडीह गांव स्थित एक भूखंड पर कब्जे को हटाने के लिए सख्त रुख अपनाते हुए नोटिस जारी किया है. यह भूमि बस स्टैंड वैधडीह के निर्माण के लिए निर्धारित की गयी है, जिसे जिला परिषद परिसर निर्माण योजना के तहत विकसित किया जाना है. अंचल अधिकारी द्वारा जारी नोटिस में स्पष्ट किया गया है कि संबंधित व्यक्ति स्वयं सात दिनों के भीतर निर्माण एवं सामान को हटा लें, अन्यथा विभागीय कार्रवाई कर अवैध निर्माण को बलपूर्वक हटाया जायेगा और इसका खर्च संबंधित व्यक्ति से वसूला जायेगा. साथ ही कानूनी कार्रवाई की चेतावनी भी दी गयी है. प्रशासन ने जनता से भी सहयोग की अपील करते हुए कहा है कि विकास कार्यों में बाधा न डालें और नियमानुसार कार्यों में सहयोग करें.

डोमचांच में खुला पहला वाटर पार्क

डोमचांच. जिले के पहले वाटर पार्क का उद्घाटन शनिवार को प्रखंड के गैठीबाद स्थित परतागों जंगल क्षेत्र में हुआ़ उद्घाटन विधायक डॉ नीरा यादव, बरकट्ठा विधायक अमित यादव और जिला परिषद अध्यक्ष रामधन यादव ने संयुक्त रूप से किया़ इस दौरान जनप्रतिनिधियों ने पार्क का भ्रमण किया और इसके विभिन्न आकर्षणों की सराहना की. यह वाटर पार्क एक जून से आम जनता के लिए खोल दिया जायेगा. गर्मी के मौसम में यह स्थान बच्चों और युवाओं के लिए खास आकर्षण बन सकता है. पार्क में वॉटर स्लाइड्स, स्विमिंग पूल, झरने जैसे कई जल क्रीड़ा सुविधाएं उपलब्ध हैं, जो लोगों को रोमांचित करेंगी. मौके पर संचालक महेंद्र दास, बिट्टू कुमार, शशि कुमार मेहता, विकास कुमार, प्रेम गुप्ता, दीपक कुमार, अक्षय कुमार, रामचंद्र यादव, दिलीप यादव, दीपक कुमार, आदित्य कुमार, प्रदीप दास, सुनील दास, विकास कुमार, संतोष कुमार, प्रकाश आंबेडकर, टिंकू आर्य आदि मौजूद थे़

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel