: एसडीओ रिया सिंह ने किया निरीक्षण, अंचल कार्यालय में कागजात प्रस्तुत करने का निर्देश झुमरीतिलैया. गांधी स्कूल रोड में जेएसएमडीसी की जमीन पर किये गये अवैध कब्जे को लेकर प्रशासन ने सख्त रुख अपनाया है़ अनुमंडल पदाधिकारी रिया सिंह ने एक दिन पूर्व गुमो मौजा स्थित विवादित भूमि का निरीक्षण किया़ इस दौरान उन्होंने यहां अवैध रूप से किये गये निर्माण को देखा़ निरीक्षण के बाद एसडीओ ने निर्देश दिया कि सभी कब्जाधारियों को नोटिस जारी किया जाये और उनसे दस्तावेज़ मांगा जाये. यह ज़मीन खाता संख्या-220, प्लॉट संख्या-6213 (रकबा 100.10 एकड़) एवं प्लॉट संख्या-6215 (रकबा 54 एकड़) में स्थित है, जो गैरमजरूआ खास खाते की सरकारी भूमि है और जेएसएमडीसी के नाम दर्ज है़ इस पर कोई भी निर्माण कार्य करना अथवा खरीद-बिक्री करना नियम विरुद्ध है़ कोडरमा सीओ हलधर कुमार सेठी ने बताया कि अनुमंडल पदाधिकारी के आदेश पर वहां रह रहे लोगों को अंचल कार्यालय में अपने-अपने राजस्व कागजात प्रस्तुत करने के लिए कहा गया है. दस्तावेजों की जांच के बाद यह तय किया जायेगा कि किसका कब्जा वैध है और किसका नहीं. प्रशासन द्वारा जारी नोटिस में यह भी स्पष्ट किया गया है कि यदि कोई वैध दस्तावेज है, तो उसे शीघ्र प्रस्तुत करें, अन्यथा बाध्य होकर प्रशासन द्वारा अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की जायेगी और दोषियों के विरुद्ध विधिसम्मत कार्रवाई होगी़ ज्ञात हो कि जेएसएमडीसी की उक्त जमीन पर पहले भी कब्जा होता रहा है़ पूर्व में भू माफियाओं ने जमीन की प्लॉटिंग कर बेचा था़ इस पर हुए निर्माण को पूर्व के डीसी ने अवैध करार देते हुए ध्वस्त करा दिया था़ इधर, हाल के दिनों में एक बार फिर इसी जमीन को प्लॉटिंग कर बेचे जाने की शिकायत सामने आयी है़
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

