नामांकन प्रचार रथ को किया रवाना

आवेदन देने की अंतिम तिथि 16 फरवरी तक निर्धारित है
जयनगर. मुख्यमंत्री उत्कृष्ट विद्यालय योजना के तहत कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय में सत्र 2026-27 के लिए नामांकन प्रक्रिया जारी है. इसमें आवेदन देने की अंतिम तिथि 16 फरवरी तक निर्धारित है. बीडीओ गौतम कुमार, सीओ सारांश जैन व बीपीओ राधा सिंह ने नामांकन प्रचार रथ को रवाना किया. यह रथ गांव-गांव में घूमकर नामांकन की प्रक्रिया का प्रचार करेगा. बीपीओ राधा रानी ने बताया कि बालिकाएं कक्षा छह में प्रवेश के लिए आवेदन कर सकती हैं. उनकी आयु व शैक्षणिक योग्यता संबंधित कक्षा के अनुरूप होना चाहिए. मौके पर कस्तूरबा की प्रधानाचार्या सुनीता कुमारी, आकांक्षी प्रखंड फेलो अशोक कुमार, मुखिया गणपत यादव, झामुमो नेता महावीर यादव सहित कई लोग मौजूद थे.
विज्ञान प्रदर्शनी में रखे मॉडल की सराहना की
जयनगर. विधायक अमित कुमार यादव ने जयनगर के कई पूजा पंडालों का भ्रमण कर पूजा-अर्चना कर आशीर्वाद ग्रहण किया. इस दौरान उन्होंने तिलोकरी में आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम, परसाबाद का पंडाल, पावर हाउस स्थित सरस्वती पब्लिक उच्च विद्यालय की विज्ञान प्रदर्शनी का भी अवलोकन किया. मौके पर जिप उपाध्यक्ष निर्मला देवी, जिप सदस्य केदारनाथ यादव, पूर्व प्रमुख जयप्रकाश राम सहित भारी संख्या में बच्चे मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए




