झुमरीतिलैया. सीएच स्कूल रोड पानी टंकी से सप्लाई पानी की पांच दिनों से आपूर्ति नहीं होने से वार्ड नंबर 07, 08, 09 और 10 के हजारों घरों में लोगों को पानी नहीं मिल रहा है. लोग बाजार से खरीद कर पानी पी रहे हैं. पूर्व पार्षद पिंकी जैन ने जलापूर्ति विभाग के कार्यपालक से बात कर जल्द पानी आपूर्ति करने की बात कही. उन्होंने कहा कि स्टेबलाइजर आदि मशीन में खराबी आ गयी. जल्द उसे ठीक कर पानी की आपूर्ति की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

