कोडरमा. तिलैया के शीतला माता मंदिर के पास स्थित 10 डिसमिल जमीन की खरीद बिक्री को लेकर कोडरमा आये कोलकाता निवासी व्यवसायी सुमित दाहिमा के अचानक लापता होने के मामले में पुलिस जांच जारी है़ हालांकि, अब तक पुलिस को इस मामले में कोई खास सुराग नहीं मिला है़ पुलिस टीम विभिन्न बिंदुओं पर जांच कर रही है़ पुलिस पदाधिकारी की मानें तो इस मामले की जांच के लिए एक टीम बहुत जल्द कोलकाता भी जायेगी़ जानकारी के अनुसार कोलकाता निवासी सुमित दाहिमा तिलैया स्थित जमीन की खरीद बिक्री की बात कहकर 17 मार्च को यहां आये थे़ पत्नी के अनुसार इस दिन सुबह में बात होने के बाद उनका मोबाइल स्विच ऑफ है़ सुमित ने अंतिम बार खुद को कोडरमा अदालत परिसर के आसपास होने की जानकारी दी थी़ सुमित के लापता होने को लेकर परिजनों ने गत दिन कोडरमा थाना में मामला दर्ज कराया है़ इसके बाद मामले का उद्भेदन करने के लिए एसपी अनुदीप सिंह ने डीएसपी दिवाकर कुमार के नेतृत्व में विशेष टीम का गठन किया है़ पुलिस इस मामले में परिजनों के द्वारा जिस मरकच्चो के दशारो खुर्द निवासी राजेश यादव पर संदेह जताया गया है. उससे भी पूछताछ हो रही है़ सुमित व राजेश के बीच जमीन को लेकर कुछ डील हुई थी़ इसमें पैसा को लेकर कुछ विवाद होने की बात कही जा रही है़ हालांकि, पुलिस जांच में यह जानकारी आयी है कि जिस दिन व्यवसायी लापता हुआ, उस दिन राजेश महाराष्ट्र में था़ ऐसे में मामला उलझ गया है़ पुलिस को संदेह का सूई परिवार व आसपास के लोगों पर भी घूम रही है़ बताया जाता है कि लापता व्यवसायी सुमित ने दूसरी शादी की थी, जबकि उसकी पत्नी की भी यह दूसरी शादी है़ पुलिस मामले की जांच में जुटी है़ डीएसपी दिवाकर कुमार ने बताया कि मामले में अभी कुछ स्पष्ट नहीं हुआ है़ जांच की जा रही है़
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

