26कोडपी14निर्माणाधीन पंडाल. 26कोडपी15 इंदरवा छठ घाट. झुमरीतिलैया. सूर्य उपासना के महापर्व छठ को लेकर इंदरवा छठ घाट पर इस वर्ष विशेष भव्यता देखने को मिल रही है. नवयुवक विकास समिति ने घाट के बीचों-बीच आकर्षक सूर्य मंदिर निर्माण की योजना शुरू कर दी है. श्रद्धालुओं में जोश और वातावरण में धार्मिक आस्था की ऊर्जा झलकती दिखायी दे रही है. इंदरवा का प्रसिद्ध शंकर भगवान का मंदिर वर्ष 1980 में बनकर तैयार हुआ था. गांव के कुछ लोगों के द्वारा दान की गई जमीन पर इस मंदिर का निर्माण हुआ. भूमि दान करने के बाद गांव के लोगों ने मिलकर आर्थिक व शारीरिक सहयोग दिया और मंदिर को आकार दिया. हर वर्ष यहां छठ पर्व का विशेष आकर्षण रहता है यहां की भूमि और जल को विशेष रूप से पवित्र और फलदायी माना जाता है. इसी विश्वास और भावनाओं के साथ इस बार भी छठ पर्व की स्वागत तैयारी जोरों पर हैं. समिति के विक्की यादव ने बताया कि नवयुवक विकास समिति के सदस्य कई दिनों से छठ घाट की सफाई अभियान चलाए हुए हैं. श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए पांच स्वयंसेवकों की एक टीम गठित की गई है जो संध्या अर्घ के समय छठ घाट पर श्रद्धालुओं को स्वच्छता के लिए प्रेरित करेगी. वहीं समिति के अध्यक्ष अनिल यादव व सन्नी ने बताया कि इस बार छठ घाट के बीचो बीच आकर्षक सूर्य मंदिर निर्माण की योजना है, जिसका नमूना (कैटलॉग) तैयार कर लिया गया है और जनसहयोग भी प्रारंभ हो चुका है. संध्या अर्घ की शाम भजन संध्या का आयोजन किया जायेगा, जिसमें स्थानीय कलाकारों द्वारा भक्ति गीतों की प्रस्तुति दी जायेगी. छठ पर्व को लेकर पूरे क्षेत्र में उत्साह का अद्भुत दृश्य देखने को मिल रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

