जयनगर. प्रखंड के कंद्रपडीह के हिरोडीह व जयनगर को जोडनेवाली गांव की मुख्य सड़क के निर्माण कार्य में लापरवाही बरती गयी है. दर्जनों घरों के सामने सड़क पर खोदे गए गड्ढ़ों के कारण जल जमाव हो गया है. वहीं राहगीरों को सड़क छोड़ किनारे से पार करना पड़ रहा है. सड़क का निर्माण कंद्रपडीह से हिरोडीह स्टेशन तक होना है. ग्रामीणों के अनुसार संवेदक ने दुर्गा पूजा के दौरान सड़क पर गड्ढ़ा खोदकर छोड़ दिया, जिससे कंद्रपडीह के आसपास के गांवों के लोगों को हिरोडीह स्थित पूजा पंडाल तक पहुंचने में परेशानी हुई. यह गांव सड़क की समस्या से वर्षों से परेशान है. पहले रेलवे ओवरब्रिज से परेशानी थी अब जल-जमाव से परेशानी हो रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

