प्रतिनिधि झुमरीतिलैया. सीएच प्लस टू हाई स्कूल मैदान से बुधवार को एनसीसी कैडेटों द्वारा तिरंगा यात्रा निकाली गयी. जिसमें सीएच स्कूल, गांधी हाई स्कूल और सीडी स्कूल के लगभग 400 एनसीसी कैडेट्स ने भाग लिया. यह यात्रा एनसीसी ग्रुप हेड क्वार्टर हजारीबाग के निर्देश के आलोक में 45 झारखंड बटालियन कोडरमा के कमांडिंग ऑफिसर विजय कुमार (सेना मेडल) के तत्वावधान में आयोजित की गयी. तिरंगा यात्रा का शुभारंभ सीएच स्कूल के मैदान से हुआ और झंडा चौक से होते हुए महाराणा प्रताप चौक और वापस सीएच स्कूल मैदान में आकर समाप्त हुई. पूरे मार्ग में छात्र-छात्राओं ने देशभक्ति नारों और उत्साह के साथ वातावरण को गुंजायमान कर दिया. कमांडिंग ऑफिसर विजय कुमार (सेना मेडल ) ने कहा कि तिरंगा हमारी आन, बान और शान का प्रतीक है, यह हमें न केवल देश के लिए त्याग और समर्पण का संदेश देता है, बल्कि समाज में एकता और भाईचारे की प्रेरणा भी प्रदान करता है. उन्होंने युवाओं से आह्वान किया कि वे शहीदों के आदर्शों को अपने जीवन में अपनाकर राष्ट्र निर्माण में योगदान दें. इस तिरंगा यात्रा में रमेश प्रसाद यादव कॉलेज के बीएड प्रशिक्षु एवं झुमरी तिलैया शहर के सामाजिक कार्यकर्ता भी शामिल हुए. तिरंगा यात्रा को सफल बनाने में एनसीसी के कमांडिंग ऑफिसर विजय कुमार के अलावे एनसीसी अधिकारी नवीन चौधरी, गांधी हाई के एनसीसी अधिकारी अरुण पाल, भारतीय सेना के सूबेदार मेजर अरविंद कुमार, हवलदार रवि कुमार, सीएच प्लस टू हाई स्कूल के प्राचार्य कृष्णकांत तिवारी, विद्यालय कर्मचारियों व एनसीसी कैडेट्स ने महत्वपूर्ण भूमिका निभायी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

