13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

आधे दर्जन महिलाएं के खाते से हो गयी राशि की निकासी

थाना क्षेत्र के जगनीडीह में आधे दर्जन महिलाओं के बैंक खाते से पैसा कटने का मामला प्रकाश में आया है.

सतगावां. थाना क्षेत्र के जगनीडीह में आधे दर्जन महिलाओं के बैंक खाते से पैसा कटने का मामला प्रकाश में आया है. बैंक खाते से पैसा कटने से महिलाओं की चिंता बढ़ गयी है. जगनीडीह निवासी मसोमात मीना देवी (पति-स्व. धर्मेंद्र देव) ने बताया की 06 अगस्त को बीओआइ के खाता से उनका 10000 हजार रुपया कट गया. मोबाइल पर मैसेज आने पर उसे यह जानकारी मिली. इसी तरह निभा कुमारी ने बताया की उसके खाते से 05 अगस्त को दो बार में 998 और 4500 रुपये कट गये. कविता कुमारी (पिता-रामप्रसाद देव) ने बताया की 06 अगस्त को बीओआइ के खाता नंबर से 4200 रुपये कट गये. मसोमात सावित्री देवी (पति-स्व लक्ष्मण देव) ने बताया की उसके बीओआइ के खाते से 01 अगस्त को 05 रुपये और 3800 रुपये कटे. इसके पूर्व भी इसी खाते से 3000, 10000-10000 रुपये कट चुके हैं. महिला के अनुसार उसने बेटी की शादी के लिए राशि जमा की थी. खुशबू कुमारी (पिता-स्व लक्ष्मण देव) के अनसार 05 अगस्त को उसके बीओआइ के खाते से 4300 रुपये कटे. मसोमात सावित्री देवी (पति-स्व माझो सिंह) ने भी 1000 व 6000 रुपये कटने की शिकायत की है. खाताधारी महिलाओं ने बताया कि उन्होंने किसी के पास अंगूठा नहीं लगाया, फिर भी पैसे खाते से कट गये. महिलाओं के अनुसार बैंक की ओर से कुछ भी नहीं बताया जा रहा है. थाना जाने पर ब्योरा मांगा जाता है, तभी कानूनी कार्रवाई की बात कही जाती है. खाताधारकों ने सरकार से जांच कर कार्रवाई करने की मांग की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel