जयनगर. प्रखंड के थाना मोहल्ला निवासी फिरोज खान के 16 वर्षीय पुत्र अल्तमश खान सकुशल लौट आया है़ वह नौ अप्रैल से लापता था. इस संबंध में परिजनों ने जयनगर थाना में सनहा दर्ज कराया था. अल्तमश खान ने बताया कि कोडरमा से वह ट्रेन बैठ कर दिल्ली चला गया था. दिल्ली में लालकिला व चांदनी चौक घूमने के बाद शाम में वह पुनः स्टेशन आ गया. स्टेशन में एक दिव्यांग व्यक्ति मिला, जिसने उसे झांसा में लेने का प्रयास किया़ स्थिति देख वह वहां से ट्रेन बैठ कर प्रयाग राज पहुंच गया. उसे किस ट्रेन बैठ कर कोडरमा आना है, समझ नहीं आ रहा था. फिर वह गलती से दूसरी ट्रेन बैठ कर फिर से दिल्ली पहुंच गया. दिल्ली में अबर मौलाना मिला, उसने उसको खाना खिलाया. इस बाद वहां से वो चला गया. फिर दूसरी ट्रेन बैठ कर कानपुर पहुंच गया. कानपुर में एक व्यक्ति मिला. उसका नाम पता पूछा तो बोला तुम यहां मजदूरी करो, लेकिन अल्तमश ने घर जाने की बात कही. उसके बाद उस व्यक्ति ने उसको 30 रुपया दिया, फिर ट्रेन बैठ कर जोधपुर पहुंच गया. वहां रेलवे पुलिस से कोडरमा जाने वाली ट्रेन पूछ कर जोधपुर हावड़ा ट्रेन बैठ कर शनिवार की रात 11 बजे कोडरमा स्टेशन पहुंच गया. कोडरमा रेलवे पुलिस ने अल्तमश को अकेले प्लेटफॉर्म पर घूमते देखा अपने पास बुलाया और फोटो का मिलान किया. उसके बाद परिजनों को सूचना देकर रविवार को उनके हवाले कर दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है