————— झुमरीतिलैया. कोलकाता निवासी लापता व्यवसायी सुमित दाहिमा का अब तक सुराग नहीं मिल पाया है़ पुलिस व्यवसायी के खोजबीन को लेकर प्रयास कर रही है, पर व्यवसायी के बारे में कोई खास जानकारी सामने नहीं आ पा रही है़ इस बीच एसपी अनुदीप सिंह के निर्देश पर पुलिस टीम ने लापता व्यवसायी की तस्वीर के साथ पोस्टर जगह-जगह चिपकाया़ शहर के विभिन्न भीड़ भाड़ वाले जगहों पर लापता व्यवसायी की तस्वीर के साथ पोस्टर चिपका कर इस बारे में कोई भी जानकारी होने पर पुलिस को सूचित करने की अपील की गयी है़ ज्ञात हो कि कोलकाता निवासी व्यवसायी सुमित दाहिमा के गत 17 मार्च को कोडरमा आने व यहां के बाद लापता हो जाने की शिकायत परिजनों ने गत दिन थाना में दर्ज कराई है़ परिजनों के अनुसार सुमित शहर के शीतला माता मंदिर के पास स्थित अपनी जमीन की खरीद-बिक्री को लेकर कोडरमा आए थे़ इसके बाद से लापता हो गए हैं. इस मामले में परिजनों ने मरकच्चो निवासी राजेश यादव पर संदेह जताया था़ हालांकि, पुलिस जांच में अब तक कुछ स्पष्ट नहीं हो पाया है़ एसपी ने व्यवसायी की खोजबीन व मामले का खुलासा करने के लिए डीएसपी दिवाकर कुमार के नेतृत्व में विशेष टीम का गठन किया है़ मामले की जांच के लिए एक टीम गत दिन पश्चिमबंगाल भी गयी है़
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

