8.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बाल मित्र ग्रामों में गूंजा करुणा का संदेश

शॉल ओढ़ा कर सम्मानित किये गये करुणा के संवाहक

: शॉल ओढ़ा कर सम्मानित किये गये करुणा के संवाहक कोडरमा. कैलाश सत्यार्थी चिल्ड्रेंस फाउंडेशन द्वारा जिले में संचालित 10 बाल मित्र ग्रामों में से चौराही, नावाडीह हरिजन टोला तथा पिपरे में विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया. यह आयोजन वर्ष 2014 में इसी दिन कैलाश सत्यार्थी को बच्चों की स्वतंत्रता, शिक्षा, सुरक्षा और मानवीय गरिमा के लिए किये गये उनके ऐतिहासिक प्रयासों के लिए मिले नोबेल शांति पुरस्कार की खुशी में किया गया. इस दौरान बताया गया कि हर बच्चा सुरक्षित और शिक्षित हो और यह परिवर्तन करुणा के बल पर ही संभव है. करुणा के वैश्वीकरण विषय पर समूह परिचर्चा, स्लोगन लेखन तथा करुणा और शांति संदेश से युक्त रैली का आयोजन किया गया. कार्यक्रम के दौरान चयनित करुणा के 10 संवाहकों को शॉल ओढ़ा कर सम्मानित किया गया. संकल्प लिया गया कि वे कैलाश सत्यार्थी के करुणा-आधारित विजन को अपने व्यक्तिगत जीवन, समुदाय और सामाजिक व्यवहार में उतारेंगे. उत्क्रमित मवि चौराही के प्रभारी शिक्षक सुखदेव राम ने कहा कि करुणा ही वह माध्यम है, जिससे सभी का विकास संभव हो सकता है. मुखिया उमा देवी ने कहा कि करुणा का संचार हम सभी को करना है और यह वर्तमान समय की मांग है. कार्यक्रम को वार्ड सदस्य मंजू देवी, संगीता देवी, संगठन के सहायक परियोजना पदाधिकारी अमित कुमार आदि ने संबोधित किया. मौके पर सुमा देवी, सुकरी देवी, गुड़िया देवी, पूजा देवी, मंजू देवी के अलावा कैलाश सत्यार्थी चिल्ड्रेन फाउंडेशन से अमित कुमार, निकिता कुमारी, कृष्णा पासवान, अमन कुमार, हेमंती कुमारी, अंजली कुमारी, आरती कुमारी, करिश्मा कुमारी, काजल कुमारी, संजू कुमारी, खुशी कुमारी आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel