कोडरमा. जिला विधिक सेवा प्राधिकार के तत्वावधान में प्राधिकार के सचिव गौतम कुमार ने जिले के विभिन्न प्रखंडों में कार्यरत पीएलवी के साथ वर्चुअल मीटिंग की और साथी अभियान को सफल बनाने के लिए कई आवश्यक निर्देश दिये. इस दौरान सचिव ने कहा कि विभिन्न प्रखंड मुख्यालयों में कार्यरत पीएलवी अपने-अपने प्रखंडों में वैसे बच्चों को चिह्नित करें, जिनके पास आधार का पंजीकरण नहीं हो पाने के कारण उन्हें आधार कार्ड उपलब्ध नहीं कराया जा सका है. इस कारण वह केंद्र एवं राज्य सरकार की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं के लाभ से वंचित हैं. श्री कुमार ने कहा कि यदि वैसे बच्चों के आधार पंजीकरण को लेकर किसी भी प्रकार की दिक्कत होती है, तो वह सीधा संपर्क कर सकते हैं. श्री कुमार ने पीएलवी को निर्देशित करते हुए कहा कि जिले के किसी भी प्रखंड में कोई भी बच्चा आधार पंजीकरण से वंचित नहीं रहे. बैठक में डोमचांच के पीएलबी सुब्रत कुमार मुखर्जी, कोडरमा के पीएलबी सुभाष मिस्त्री, जयनगर के पीएलबी शिवकुमार मोदी, मरकच्चो के पीएलबी महेश्वरी प्रसाद कुशवाहा, चंदवारा की पीएलबी सुमन रानी एवं सतगावां के पीएलबी कमलेश प्रसाद यादव मौजूद थे. विशेष अभियान 26 मई से 26 जून तक चलेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है