झुमरीतिलैया. नगर परिषद पुस्तकालय सभागार में नगर परिषद क्षेत्र के सभी अस्थायी फुटकर विक्रेताओं की बैठक शुक्रवार को हुई. बैठक में नगर प्रबंधक लेमांशु कुमार ने फुटकर बाजार को तय स्थान पर लगाने, सड़क किनारे अतिक्रमण से बचने, स्वच्छता बनाये रखने तथा नगर परिषद के नियमों का पालन करने पर विशेष जोर दिया. विक्रेताओं ने भी नगर परिषद की पहल का स्वागत करते हुए सहयोग का आश्वासन दिया. नगर प्रबंधक ने कहा कि शहर की सुंदरता और सुगम यातायात के लिए सभी का सहयोग जरूरी है. रेवेन्यू इंस्पेक्टर शंभु कुमार रजक ने स्पष्ट किया कि निर्धारित स्थानों से बाहर दुकान लगाने पर कार्रवाई की जायेगी. बैठक में पर्यवेक्षक बलराम कुशवाहा, मुकेश राणा समेत फुटकर विक्रेता व नगर परिषद के कर्मी मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

