20.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

नफरत फैलाने का काम करते हैं मोदी जी : तेजस्वी

विनोद सिंह के समर्थन में चुनाव प्रचार

जयनगर. कोडरमा संसदीय सीट से गठबंधन के प्रत्याशी विनोद सिंह के समर्थन में चुनाव प्रचार करने बिहार में प्रतिपक्ष के नेता व पूर्व उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव मंगलवार को जयनगर पहुंचे. जयनगर के पिपचो पावर हाउस मैदान में आयाेजित सभा में उन्होंने भाजपा और पीएम नरेंद्र मोदी पर जम कर हमला बोला़ तेजस्वी ने बिना नाम लिये कोडरमा से भाजपा की प्रत्याशी अन्नपूर्णा देवी पर भी निशाना साधा़ तेजस्वी यादव ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी विकास की बात नहीं करते, सिर्फ नफरत फैलाने का काम करते हैं. तेजस्वी यादव ने कहा कि कोडरमा से विनोद सिंह की जीत होगी, तो लालू का हाथ मजबूत होगा. अन्नपूर्णा देवी का नाम लिये बगैर उन्होंने कहा कि लालू जी ने उन्हें झारखंड का जिम्मा दिया था, पर लालू के साथ धोखा किया़ आज कोडरमा में माइका व पत्थर उद्योग के लिए कोई नीति नहीं है़ भाजपा वाले 400 पार का नारा देते हैं, जबकि मजदूर की मजदूरी 400 पार हो, इसके लिए काम नहीं करते़ उन्होंने कहा कि देश के ईमानदार नेताओं को भाजपा केंद्रीय एजेंसी का दुरुपयोग कर जेल भेज रही है़ पहले लालू प्रसाद यादव को जेल भेजा, उसके बाद केजरीवाल, फिर हेमंत सोरेन सरीखे लोगों को जेल भेजने का काम किया है़ भाजपा से लालू प्रसाद नहीं डरे, तो तेजस्वी भी डरने वाला नहीं है़ कहा कि 10 वर्षों में कोडरमा का कोई विकास नहीं हुआ, पलायन जारी रहा़ ढिबरा, पत्थर उद्योग बंद हो गया़ तेजस्वी का साथ देना है, तो विनोद सिंह को सांसद बनायें. महागठबंधन की सरकार बनी, तो एक करोड़ युवाओं को सरकारी नौकरी दी जायेगी. वहीं माले के राष्ट्रीय महासचिव दीपांकर भट्टाचार्य ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी जनता को दिग्भ्रमित कर रहे हैं. आज देश में लोकतंत्र खतरे में है़ लोकतंत्र व संविधान को बचाने के लिए भाजपा को सत्ता से बेदखल करना जरूरी है़ झामुमो नेता जानकी यादव ने कहा कि 10 वर्षो की धोखाधड़ी का हिसाब लेने का वक्त आ गया है़ सभा को बिहार के बलरामपुर से विधायक महबूब आलम, प्रत्याशी विनोद सिंह व अन्य ने भी संबोधित किया़ सभा की अध्यक्षता जिप अध्यक्ष सह राजद जिलाध्यक्ष रामधन यादव ने की. संचालन माले राज्य कमेटी सदस्य इब्राहिम अंसारी, डाॅ जावेद व प्रखंड बीस सूत्री अध्यक्ष इस्लाम अंसारी ने संयुक्त रूप से किया़ कुर्सी पर बैठ कर ही सभा को किया संबोधित

पिपचो में आयोजित सभा के दौरान तेजस्वी कुर्सी पर ही बैठे रहे और बैठे-बैठे संबोधित किया़ इसके लिये उन्होंने कारण भी बताया़ शुरुआत में ही उन्होंने कहा कि डॉक्टर ने कहा है कि आपका स्वास्थ्य ठीक नहीं है. तीन हफ्ते बेड रेस्ट करें. तीन हफ्ते रेस्ट करेंगे, तो चुनाव ही निकल जायेगा़ वैसे मैं कहता हूं तेजस्वी को नहीं अब मोदी जी को रेस्ट करने की जरूरत है़

मौके पर मौजूद लोग

मौके पर पूर्व विधायक राजकुमार यादव, झामुमो जिलाध्यक्ष बीरेंद्र पांडेय, केंद्रीय समिति सदस्य गोपाल यादव, झामुमो जिला सचिव श्यामदव यादव, राजद नेता अवधेश यादव, राजद प्रदेश उपाध्यक्ष राजकुमार यादव, श्यामलाल यादव, झामुमो अल्पसंख्यक मोर्चा के जिलाध्यक्ष नौशाद आलम, झामुमो नेता गंगा यादव, कांग्रेस जिलाध्यक्ष भागीरथ पासवान, कांग्रेस की अर्चना कुमारी, प्रखंड अध्यक्ष मिस्वाउद्दीन खान, अर्चना कुमारी, डाॅ जाकिर हुसैन, शहजाद अनवर, सलीम अंसारी, माले प्रखंड सचिव अशोक यादव, कांग्रेस के अरमान खान, सुरेंद्र यादव, एक्टू जिला सचिव विजय पासवान, माले जिला कमेटी सदस्य मुन्ना यादव, झामुमो नेता संदीप कुमार पांडेय, प्रखंड अध्यक्ष अशोक कुमार पांडेय, युवा नेता उमेश यादव, अरूण यादव, उमेश पहलवान, दामोदर यादव, बैजू यादव, राजद प्रखंड अध्यक्ष तसवर खान, कांग्रेस जिला उपाध्यक्ष फहीम खान, गोविंद प्रसाद बिहारी, चंदवारा राजद प्रखंड अध्यक्ष राजेंद्र यादव आदि मौजूद थे़

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel