: पूर्व विधायक महेंद्र सिंह का 21वां शहादत दिवस मनाया कोडरमा. भाकपा माले कोडरमा सदर प्रखंड कमेटी की ओर से शुक्रवार को जननायक सह पूर्व विधायक महेंद्र सिंह का 21वां शहादत दिवस मनाया गया. झुमरीतिलैया स्थित पार्टी कार्यालय से संकल्प मार्च निकालकर नेताओं व कार्यकर्ताओं ने महाराणा प्रताप चौक पर श्रद्धांजलि सभा की. सभा की अध्यक्षता प्रखंड सचिव तुलसी कुमार राणा ने की. इसके पूर्व महेंद्र सिंह की तस्वीर पर माल्यार्पण कर श्रद्धासुमन अर्पित किया गया. श्रद्धांजलि सभा में जिला कमेटी सदस्य संदीप कुमार ने कहा कि महेंद्र सिंह जन-जन के नेता थे. खास कर गरीबों गुरबों की आवाज को सड़क से लेकर सदन तक उन्होंने बुलंद किया. वह हमेशा भ्रष्ट व्यवस्था के बदलाव में लगे रहते थे. कोडरमा जिला में भी व्यवस्था के खिलाफ महेंद्र सिंह ने कई लड़ाइयां लड़ी और लोगों को न्याय दिलाया था. आज उनके शहादत दिवस पर हम सभी को संकल्प लेने की जरूरत है कि भ्रष्ट राजनीतिक एवं प्रशासनिक व्यवस्था के खिलाफ हमेशा संघर्ष करेंगे. आज देश में धर्म के नाम पर नफरत की राजनीतिक चलायी जा रही है और दूसरी तरफ देश के संसाधनों को मुट्ठी भर पूंजीपतियों को हवाले किया जा रहा है. मौके पर शेरू निशा, नीलम शाहाबादी, लोकल सचिव मो शमीम, अमर कुमार, मो नसीम, मजदूर नेता राजू साव, वीरेंद्र सिंह घटवार, शारदा देवी, रानी शर्मा, केदार राणा, मो ग्यासुद्दीन, अब्दुल जब्बार, परमेश्वर यादव, रामेश्वर मंडल, सोनिया परवीन, रफीक अंसारी, शहनाज खातून, राबिया खातून, रेहाना खातून व अन्य मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

