13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस पर पीएम काे लाइव सुना

पंचायती राज से लोकतंत्र की जड़ें गांव तक पहुंची हैं: प्रमुख

पंचायती राज से लोकतंत्र की जड़ें गांव तक पहुंची हैं: प्रमुख::::हेडिंग

जयनगर. प्रखंड मुख्यालय के सभागार में राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का लाइव संबोधन सभी प्रतिभागियों ने एक साथ देखा और सुना. उन्होंने पंचायतों को लोकतंत्र की आत्मा बताते हुए स्थानीय स्वशासन को और अधिक सशक्त बनाने का आह्वान किया. कार्यक्रम में प्रमुख अंजू देवी, उपप्रमुख राज नारायण सिंह मुख्य रूप से शामिल थे. इस दौरान जेएसपीएल महिला मंडल द्वारा अतिथियों का स्वागत किया गया. संचालन प्रखंड फेलो अशोक कुमार ने किया. मौके पर प्रमुख अंजू देवी ने कहा कि पंचायती राज से लोकतंत्र की जड़ें गांव तक पहुंची हैं और यह व्यवस्था आमजन को निर्णय लेने का अधिकार देती है. उपप्रमुख राज नारायण सिंह ने कहा कि पंचायतें अगर मजबूत होंगी, तो गांव, समाज और राष्ट्र स्वतः मजबूत होगा. प्रखंड पशुपालन पदाधिकारी डॉ शोएब खान ने स्वच्छता, पेयजल, पेंशन, आवास, प्रमाण पत्रों और राशन कार्ड से जुड़ी सरकारी योजनाओं की जानकारी ग्रामीणों को दी. मौके पर पंचायती राज समन्वयक विवेक कुमार, बीपीओ विकास कुमार सिंह, सीडीपीओ कार्यालय से संतोष कुमार, महिला पर्यवेक्षिका शीतल पिंगुआ, अनिता कुमारी, कृषि पदाधिकारी प्रेम कुमार, जेएसएलपीएस बीपीएम नितीश कुमार, उद्योग समन्वयक मनोरंजन कुमार, कंप्यूटर ऑपरेटर दीपक, सुभाष, अखिलेश कुमार समेत प्रखंड अंचल व अन्य कर्मी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel