10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पानी के बिना जीवन की कल्पना नहीं की जा सकती : अधिवक्ता

विश्व जल दिवस के मौके पर संस्था समर्पण और टीडीएच द्वारा ढोढाकोला में विविध कार्यक्रम के अंतर्गत जल संवाद गोष्टी, पेंटिंग, रैली व नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया गया.

कोडरमा. विश्व जल दिवस के मौके पर संस्था समर्पण और टीडीएच द्वारा ढोढाकोला में विविध कार्यक्रम के अंतर्गत जल संवाद गोष्टी, पेंटिंग, रैली व नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता मुखिया सीता देवी ने की. मौके पर मुख्य अतिथि प्राधिकार के पैनल अधिवक्ता रोहित कुमार सिंह ने कहा कि पानी के बिना जीवन की कल्पना नहीं की जा सकती है. संस्था सचिव इंद्रमणि साहू ने कहा कि दिन-ब-दिन पानी कम होता जा रहा है. नदिया सिमटती जा रही है. जंगल कट रहें हैं. प्रदूषण फैल रहा है, जो चिंता का विषय है. उन्होंने जल, जंगल, जमीन व जानवर बचाने पर जोर दिया. वहीं कृषि विशेषज्ञ राम किसुन सुंडी ने कहा कि जल स्तर को ऊपर लाने के लिए तालाब व कुआं बहुत जरूरी है. इस दौरान रैली, नुक्कड़ नाटक व क्विज का आयोजन किया गया. इस अवसर पर किसुन सुंडी, जन जागृति मुक्ति सेना के संस्थापक सूरज कुमार उजाला, आलोक कुमार सिन्हा, नवीन कुमार, राजेश कुमार, सचिन कुमार, राजेश कुमार, नवीन कुमार, परियोजना प्रबंधक आलोक कुमार सिन्हा, विमला देवी, पिंकी देवी, नमिता कुमारी, मनीष लहेरी, मंगलदेव रजक, सूरज उजाला, नूतन देवी, आशा देवी, बसंती देवी, कलवा देवी सहित कई ग्रामीण मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel