कोडरमा. कोडरमा जिला क्रिकेट एसोसिएशन के तत्वावधान में खेले जानेवाले एसएन शर्मा कोडरमा प्रीमियर लीग का शुभारंभ 12 जून को सीएच हाई स्कूल मैदान में होगा. उदघाटन मैच जेनी ग्लैडिएटर्स बनाम महावीर महाराजा की टीम के बीच होगा. 13 जून से प्रतिदिन दो मैच खेले जायेंगे. 13 जून को सुबह आठ बजे से एमएस वॉरियर्स बनाम लक्ष्मण लायंस 12 बजे से एक्सीलेंट किंग्स इलेवन बनाम कोडरमा स्पोर्टिंग, 14 जून को आठ बजे से महावीर महाराजा बनाम एमएस वॉरियर्स, 12 बजे से जेनी ग्लैडिएटर्स बनाम कोडरमा स्पोर्टिंग, 15 जून को सुबह आठ बजे से महावीर महाराजा बनाम लक्ष्मण लायंस, 12 बजे से एक्सीलेंट किंग्स इलेवन बनाम एमएस वॉरियर्स, 16 जून को आठ बजे से कोडरमा स्पोर्टिंग बनाम लक्ष्मण लायंस, 12 बजे से एक्सीलेंट किंग्स इलेवन बनाम जेनी ग्लेडिएटर्स, 17 जून को सुबह आठ बजे से महावीर महाराजा बनाम कोडरमा स्पोर्टिंग, 12 बजे से जेनी ग्लैडिएटर्स बनाम एमएस वॉरियर्स, 18 जून को सुबह आठ बजे से लक्ष्मण लायंस बनाम एक्सीलेंट किंग्स इलेवन, 12 बजे से एमएस वॉरियर्स बनाम कोडरमा स्पोर्टिंग, 19 जून को सुबह आठ बजे से लक्ष्मण लायंस बनाम जेनी ग्लैडिएटर्स व 12 बजे से महावीर महाराजा बनाम एक्सीलेंट किंग्स इलेवन के मैच खेले जायेंगे. केपील का सेमीफाइनल और फाइनल मैच 22 जून को दूधिया रोशनी में खेला जायेगा. सभी मैच जेएससीए से प्रतिनियुक्त अंपायर और स्कोरर द्वारा कराये जायेंगे. मैच को दर्शक लाइव घर से भी देख सकेंगे. उक्त जानकारी केडीसीए के अध्यक्ष अमरजीत सिंह छाबड़ा, सचिव दिनेश सिंह और टूर्नामेंट कमेटी के सोनू खान ने दी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

