कोडरमा. झारखंड स्टेट क्रिकेट एसोसिएशन के तत्वावधान में आयोजित इंटर डिस्ट्रिक्ट सीनियर क्रिकेट टूर्नामेंट प्लेट ग्रुप (रणधीर वर्मा ट्रॉफी) के तहत रविवार को चंदवारा स्थित पुलिस लाइन मैदान में लातेहार और पलामू के बीच मैच खेला गया. लातेहार की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 29 ओवर में आठ विकेट के नुकसान पर 168 रन बनाया. गोल्डी शर्मा ने 46 रन धनंजय कुमार ने 44 रन और श्रवण महली ने 42 रन का योगदान दिया. वहीं पलामू की ओर से अनिकेत में तीन विकेट और सुदीप निखिल विकास और आर्यन ने एक-एक विकेट लिया. जवाबी पारी खेलने उतरी पलामू की टीम 28.01 ओवर में 148 रन ही बना सकी. पलामू की ओर से सौरव कुमार ने 61 रन और स्पर्श राज ने 17 रन का योगदान दिया. वहीं लातेहार की ओर से गोल्डी शर्मा ने चार विकेट प्रियांशु ने तीन विकेट रामकुमार ने दो विकेट और अमित कुमार ने एक विकेट लिया. झुमरीतिलैया नगर परिषद के सिटी मैनेजर लेमांशु कुमार ने गोल्डी शर्मा को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया. इस अवसर पर टीआरडीओ विकास कुमार रानू, अंपायर इफ्तिखार आलम, मनोरंजन कांजीलाल, स्कोरर गजेंद्र कुमार, शुभम मेहता , अमरजीत सिंह छाबड़ा, दिनेश सिंह, आलोक पांडेय, सुमन कुमार, सुरेंद्र प्रसाद, दिलीप प्रसाद, अजय अग्रवाल, महेश भारती, विशाल कुमार, गंदौरी रजक, अमित जायसवाल, धर्मेंद्र कौशिक, सोनू खान, प्रेम यादव, श्रवण कुमार, नीतीश कुमार आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है