मरकच्चो. प्रखंड के मरकच्चो क्रिकेट क्लब की ओर से आयोजित नॉक आउट क्रिकेट टूर्नामेंट का उदघाटन सोमवार को मुखिया दीपक पांडेय व बीस सूत्री अध्यक्ष रवि शंकर सिंह ने फीता काटकर किया. उदघाटन मैच जामू क्रिकेट क्लब व अंबाडीह क्रिकेट क्लब के बीच खेला गया. इसमें जामू की टीम ने अंबाडीह को 33 रनो से हराया. पहले बल्लेबाजी करने उतरी जामू की टीम ने निर्धारित आठ ओवर में छह विकेट के नुकसान पर 86 रन बनाये. जवाब में अंबाडीह की टीम 53 रन ही बना सकी. जामू टीम की ओर से 39 रन बनानेवाले साहिल कुमार को मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया. मैच में अम्पायर की भूमिका बाबू आलम व रिक्कू आलम ने निभायी. मौके पर बबलू यादव, नकुल यादव, मुन्ना राणा, संजीव कुमार, वीरू मोदी, संदीप कुमार, सोनू आलम, दिलवर आलम, अमित तिवारी, राजा आलम समेत कमेटी के सदस्य प्रतियोगिता को सफल बनाने में लगे थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

