डोमचांच. नगर पंचायत भंग हो नॉक आउट क्रिकेट टूर्नामेंट मंगलवार को चंद्रावती स्मारक उच्च विद्यालय के मैदान में शुरू हुआ. मुख्य रूप से कांग्रेस नेत्री लीलावती मेहता, समाजसेवी रोहित मेहता, भाजपा नेता राजेश सिंह व झामुमो नेता शैलेंद्र सिंह, पवन गोस्वामी मौजूद थे. टूर्नामेंट में डोमचांच नगर पंचायत से आठ टीमें भाग ले रही हैं. पहला मुकाबला वार्ड पांच और गुडविल कॉमर्स एकेडमी के बीच खेला गया. इसमें वार्ड पांच ने जीत दर्ज की. टूर्नामेंट के जरिये वक्ताओं ने नगर पंचायत को भंग करने की मांग की. समाजसेवी प्रेमांशु कुमार ने कहा कि नगर पंचायत डोमचांच बनने से लोगों को अतिरिक्त आर्थिक बोझ होल्डिंग टैक्स के रूप में मिला है. उन्होंने कहा कि यहां व्यवसाय भी ठप हो गया है. उन्होंने कहा कि सुविधा के नाम पर कुछ नहीं है. मैच के स्पॉन्सर समाजसेवी प्रेमांशु कुमार थे. मैच के आयोजक भीम सिंह हैं. मौके पर भारी संख्या में खेल प्रेमी मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

